Close

जानिए 46 की उम्र में अभिनेत्री लिज़ा रे कैसे बनीं मां? (Lisa Ray Becomes A Mother To Twin Babies At 46)

मां बनना दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत एहसास है और अपने बच्चे को गोद में खिलाना सबसे अनोखा अनुभव. लिज़ा रे (Lisa Ray) इन दिनों इसी ख़ूबसूरत एहसास का आनंद ले रही हैं. जी हां, हाल में ही लिज़ा रे सेरोगेसी (Surrogacy) के माध्यम से दो बच्चों की मां (Mother) बनी हैं. इस बारे में एक मशहूर अख़बार में दिए इंटरव्यू में लिज़ा ने कहा कि इन दिनों मैं एकदम अलग अनुभवों को महसूस कर रही हूं. बच्चों को दूध पिलाने से लेकर उन्हें सुलाने और घर व कामकाज में संतुलन बैठाने की पूरी कोशिश कर रही हूं. मुझे अपने पति, दोस्तों और परिवारवालों का पूरा सहयोग मिल रहा है. यह एकदम अलग किस्म का एहसास है. मैं जल्द ही अपनी बेटियों को लेकर मुंबई आनेवाली हूं.'' Lisa Ray लिज़ा रे ने स्वीकार किया कि युवास्था में उन्हें मां बनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. उन्होंने कहा कि मेरी जीवन में बहुत सी चीज़ें अनप्लान्ड हैं. जेसन के साथ शादी करने के बाद मेरे मन में मां बनने की इच्छा पैदा हुई. शुरुआत में तो मुझे भी इस बात पर विश्वास नहीं हुआ. पर धीरे-धीरे मेरी इच्छा बढ़ती गई. लिज़ा और उनके पति ने अपनी बेटियों का नाम  'सूफी' और 'सोलेल' रखा है. इन दोनों बच्चों का जन्म इसी साल जून में सोरोगेसी के जरिए जॉर्जिया में हुआ. Lisa Ray With Her Twin Babies लीज़ा मानती हैं कि जब उन्हें साल 2009 में एक प्रकार के ब्लड कैंसर से डायग्नॉज़ किया गया था उस वक्त ही उन्हें यह अहसास हो गया था कि लम्बे वक्त तक चलने वाली इस बीमारी की दवाइयों के चलते वह खुद कभी मां नहीं बन पाएंगी. लीज़ा कहती हैं, 'मेरी किस्मत अच्छी है कि आजकल की नई तकनीक ने मेरी उम्मीदों को बरकरार रखा और मां बनने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. जिसके बाद मैं और मेरे पति ने यह निर्णय लिया कि हम सोरोगेसी का सहारा लेंगे. इस प्रक्रिया के लिए भारत ही हमारी पहली पसंद थी और हमने एक नामी डॉक्टर से इस बारे में सलाह भी ली.  लेकिन इस प्रक्रिया के शुरु होने से पहले ही भारत ने सोरोगेसी के नियमों में भारी दबलाव कर दिए जिसके कारण हमें गहरा झटका लगा.' Lisa Ray With Her Twin Babies भारत के बाद लीज़ा ने सोरोगेसी की प्रक्रिया के लिए मेक्सिको को चुना लेकिन वहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी. फिर लीज़ा के कुछ दोस्तों ने उन्हें जॉर्जिया जाने की सलाह दी. जॉर्जिया में सोरोगेसी के लिए बाकायदे कानून हैं और वहां इस प्रक्रिया में धांधली नहीं होती. लिहाज़ा लीज़ा ने जॉर्जिया को चुना और कुछ महीनों के लिए वह वहां शिफ्ट हो गईं. Lisa Ray With Her Husband अपने पति जेसन के बारे में बात करते हुए लीज़ा ने बताया, 'मैं और मेरे पति 40 की उम्र के बाद माता-पिता बने हैं जो अपने आप में अपरंपरागत है लेकिन हमारे लिए यह बिल्कुल सही समय है. मैं जेसन को पिता का किरदार निभाते हुए देखना चाहती हूं जिसमें वह बेटियों को पकड़ें, उनके डायपर्स बदलें.' लीज़ा कहती हैं कि वह अपनी मां बनने की इस यात्रा को दुनिया के साथ इसलिए शेयर करना चाहती हैं क्योंकि वह सोरोगेसी को लेकर मौजूद मिथकों को मिटाना चाहती हैं. Lisa Ray With Her Husband अपनी बेटियों के भविष्य के बारे में लीज़ा कहती हैं, 'मैं अपनी बेटियों को खुली सोच वाला मज़बूत इंसान बनाने की कोशिश करूंगी और उनको यह यकीन दिलाऊंगी कि जो भी उनका दिल चाहे उसे वह हर हाल में हासिल कर सकतीं हैं. इंसान के लिए कोई सीमा नहीं होती सिवाए उसकी सोच के और बच्चों को इसका कोई अंदाज़ा नहीं होता कि वह क्या पा सकते हैं और क्या नहीं. अगली पीढ़ी को अच्छा इंसान बनाना ही बेहतर भविष्य और दुनिया के लिए सबसे अहम् है. मैं अपनी बेटियों के कान में यह बात बोलने के लिए बेचैन हूं कि भविष्य महिलाओं का है. ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 12ः भजन सम्राट अनूप जलोटा ने किया ये धमाका (Bigg Boss 12: Anup Jalota Surprised Every One)

Share this article