Close

तीसरे बच्चे की मां बनी लीज़ा हेडन की नन्ही परी की प्यारी तस्वीरें आई सामने, लीज़ा के पति ने किया बिटिया के नाम का भी ख़ुलासा! (Lisa Haydon & Dino Lalvani Share First Pictures Of Their Baby Girl, Lisa’s Husband Dino Reveals Daughter’s Name)

क्वीन और ए दिल है मुश्किल जैसी फ़िल्मों से लोगों का दिल जीत चुकी एक्ट्रेस लीज़ा हेडन ने जून में अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया था और उनको बच्चे के रूप में बिटिया की सौग़ात मिली. इससे पहले लीज़ा ने दो बार बेटों को जन्म दिया था. तीसरी प्रेगनेंसी के समय लीज़ा के स्टाइलिश मैटरनिटी आउटफिट भी काफ़ी पॉप्युलर हुए थे. उन्होंने फोटोशूट के समय ये भी ख़ुलासा किया था कि कम्फ़र्टेबल प्रेगनेंसी आउटफिट तक पहुंचने में उन्होंने तीन प्रेगनेंसी का सामना करना पड़ा यानी अब जाकर उन्हें अपने हिसाब से सुविधाजनक और स्टाइलिश कपड़े मिले.

Lisa Haydon

ख़ैर ये लीज़ा का तरीक़ा है और अलग अंदाज़ है बात करने का. बिटिया के जन्म के बाद से फैंस भी तरस रहे थे उसकी तस्वीरों के लिए और अब जाकर लीज़ा के पति डिनो लालवानी ने अपनी नन्ही गुड़िया की तस्वीरें शेयर की जिसके लिए उन्होंने अपना इंस्टाग्राम पेज क्रीएट किया. साथ ही डिनो ने अपनी बेटी के नाम का भी ख़ुलासा किया. उसका नाम रखा गया है लारा.

Lisa Haydon
Lisa Haydon

इससे पहले साल 2017 में कपल को जब पहला बेटा हुआ था तब उसका नाम जैक रखा गया था. इसके बाद लीज़ा ने वर्ष 2020 में जनवरी में दूसरे बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम लीनो रखा गया और अब आई है लारा!

Lisa Haydon

लीज़ा ने बिजनेसमैन डिनो लालवानी से साल 2016 में शादी की थी. डिनो ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें लीज़ा ब्लैक आउट फिट में दिख रही हैं और उनकी बिटिया सफ़ेद कपड़ों में उनके सीने पर सर रखे हुए सो रही हैं. तीसरी पिक्चर में लीज़ा ने खुद वाइट ड्रेस पहनी है और लारा उनकी बाहों में हैं!

यह भी पढ़ें: मां श्वेता तिवारी से भी कहीं ज़्यादा हसीन और ग्लैमरस हो गई हैं पलक तिवारी, जल्द नज़र आएंगी फ़िल्मों में! (Drop Dead Gorgeous: Palak Tiwari Looks More Beautiful Than Her Mother Sweta Tiwari, See Pictures)

Lisa Haydon

डिनो ने लिखा है माय गर्ल्स लीज़ा और लारा… इसके आगे डिनो ने बच्चों और पैरेंटिंग को लेकर इमोशनल पोस्ट लिखी है!

https://www.instagram.com/p/CSi-I3pl_gH/?utm_medium=copy_link

खुद लीज़ा ने भी ये तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं जो बेहद क्यूट हैं!

Lisa Haydon

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: भीगे बाल, भीगा बदन… शिमरी शॉर्ट ड्रेस में रश्मि देसाई का बोल्ड अंदाज़ बढ़ा रहा है पारा! (Stunning! Rashami Desai Goes Bold In Her Latest Photoshoot, See Pictures)

Share this article