Close

लिप करेक्शन (Lip Correction)

लिप मेकअप से आप अपने होंठों को बना सकती हैं और भी ख़ूबसूरत. कैसे? आइए, हम आपको बताते हैं. dreamstime_m_10547903 पतले होंठों को मोटा दिखाने के लिए: नेचुरल लिप लाइन से थोड़ा बाहर की ओर आउटलाइन करें. इसके बाद आउटलाइन के अंदर लिप कलर अप्लाई कर लें. लिप कलर के ऊपर हल्का-सा ग्लॉस लगाएं. इससे होंठ मोटे लगेंगे. dreamstime_6430605 बड़े होंठों को छोटा दिखाने के लिए: होंठों के किनारे पर कंसीलर या फ़ाउंडेशन अप्लाई करें. इससे नेचुरल लिप लाइन हल्की हो जाएगी. अब लिप लाइन के अंदर की ओर आउटलाइन करें. अब इस आउटलाइन के अंदर ब्रश से मैट फिनिश वाली लिपस्टिक लगाएं. How-to-apply-Lipstick       शेपलेस होंठों को शेप देने के लिए: ऊपर के होंठों को आउटलाइन करें और क्यूपिड बो को पऱफेक्टली 'वी' शेप दें. निचले होंठों की नेचुरल लिप लाइन के थोड़ा बाहर आउटलाइन करें. इससे होंठ बैलेंस लगेंगे. आख़िर में डार्क शेड की मैट लिपस्टिक लगाकर होंठों को डिफ़ाइन करें. lipstick-tips  

Share this article