Close

किसी हीरोइन से कम नहीं हैं टीवी के इन 7 पॉप्युलर एक्टर्स की ये बीवियां, आपको किसकी जोड़ी सबसे ज़्यादा पसंद आई? (Lesser-Known Wives Of 7 Popular TV Actors)

टीवी के हैंडसम, रोमांटिक और टैलेंटेड एक्टर्स को देखकर अक्सर लड़कियां उन्हें अपना दिल दे बैठती हैं. हज़ारों-लाखों लड़कियों के दिलों में ये एक्टर्स धड़कन की तरह बसते हैं. पर क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की कि लाखों दिलों की धड़कन इन एक्टर्स के दिलों की धड़कन कौन हैं? आख़िर कौन हैं वो ख़ुशनसीब जिन्हें इनकी जीवनसंगिनी बनने का मौका मिला. असल ज़िंदगी में वो भले ही बहुत मशहूर न हों, पर ख़ूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम भी नहीं हैं ये. आइए आपको भी मिलवाते हैं, आपके चहेते टीवी स्टार्स की रियल लाइफ पार्टनर्स से.

  1. अर्जुन बिजलानी
Arjun Bijlani

अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी की शादी 20 मई, 2013 को हुई थी. नेहा जो एक प्रोफेशनल मॉडल हैं, उनसे अर्जुन की मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी. उस समय अर्जुन की अपनी कोई ख़ास पहचान नहीं थी, लेकिन उनकी मुलाकात के 3 महीने बाद ही उन्हें शो लेफ्ट राइट लेफ्ट मिला, जिसने उन्हें एक नई पहचान दी. कहना न होगा कि पहली ही नज़र में अर्जुन ख़ूबसूरत नेहा पर फ़िदा हो गए थे. 8 सालों तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद उन्होंने एक दूसरे को हमसफर के रूप में अपना लिया. पिछले 7 सालों से उनका प्यार यूं ही बरक़रार है. 2015 में नेहा ने एक प्यारे से बेटे अयान को जन्म देकर अर्जुन को पापा बनने का सुख दिया. अर्जुन की अपने बेटे संग ये बॉन्डिंग बेहद ख़ास है.

https://www.instagram.com/p/Bxp6zo_AGiu/?igshid=f4gpqrz8kkph
Arjun Bijlani
Arjun Bijlani and His Wife
Arjun Bijlani and His Wife
Arjun Bijlani and His Wife
https://www.instagram.com/p/CAYTv5TAptI/?igshid=10p9zyq8cr7aw

2. बरुन सोबती

Barun Sobti and His Wife

इस प्यार को क्या नाम दूं के ज़रिए घर घर में मशहूर हुए एक्टर बरुण सोबती ने अपने बचपन की फ्रेंड पश्मीन मनचंदा से 2010 में शादी की. पश्मीन ने ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी से फाइनांस में ग्रेजुएशन किया है. बरुन और पश्मीन एक दूसरे को स्कूल में 9वीं क्लास में मिले थे और उसके बाद से आज तक दोनों साथ हैं. 28 जून, 2019 को पश्मीन ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया.

Barun Sobti and His Wife
Barun Sobti and His Wife

3. नकुल मेहता

Nakula Mehta and His Wife

टीवी के पॉप्युलर शो इश्कबाज़ के शिवाय सिंह ओबेरॉय यानी नकुल मेहता की शादी 2012 में जानकी पारेख से हुई थी. जानकी एक सिंगर और स्टेज परफॉर्मर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर बड़े बड़े आर्टिस्ट्स के साथ परफॉर्म किया है. इसके अलावा वो एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं और कई बड़े कंपनियों के लिए काम कर चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/CCdiS2JDEuA/?igshid=1wsu9j4g1sj13
Nakula Mehta and His Wife

Nakula Mehta and His Wife
Nakula Mehta and His Wife
https://www.instagram.com/tv/CC8exW0DsfG/?igshid=1xb7hxsnzfyzm

4. अनस राशिद

Anas Rashid and His Wife

टीवी के पॉप्युलर शो दीया और बाती में सूरज राठी का किरदार निभानेवाले अनस राशिद ने 2017 में हीना इकबाल से अरेंज मैरिज की. हीना कॉरपोरेट प्रोफेशनल हैं. आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि हीना अनस से 14 साल छोटी हैं. बेहद ख़ूबसूरत हीना ने 11 फरवरी, 2019 को एक बेटी को जन्म दिया.

Anas Rashid and His Wife
Anas Rashid and His Wife
Anas Rashid and His Wife
Anas Rashid and His Wife

5. सौरभ राज जैन

Saurabh Raj Jain and His Wife

जय श्री कृष्ण, देवों के देव महादेव और महाभारत जैसे शोज में भगवान विष्णु और कृष्ण का किरदार निभानेवाले सौरभ राज जैन ने साल 2010 में रिधिमा से शादी की. दोनों 2007 में एक दूसरे से एक डांस इंस्टीट्यूट में मिले और डेट करना शुरू कर दिया. रिधिमा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. नच बलिये में वो सौरभ के साथ नज़र आईं थीं.

Saurabh Raj Jain and His Wife
Saurabh Raj Jain and His Wife
Saurabh Raj Jain and His Wife

6. जय सोनी

Jai Soni and His Wife

ससुराल गेंदा फूल शो से घर घर में अपनी पहचान बनानेवाले एक्टर जय सोनी ने 2014 में पूजा शाह से शादी की. पूजा शाह पेशे से फुटवेयर डिज़ाइनर हैं और यह इन दोनों की अरेंज मैरिज है. दर्शकों को इनकी केमिस्ट्री टैब देखने को मिली, जब दोनों ने नच बलिए शो में हिस्सा लिया था. दोनों की दुनिया तब और गुलज़ार हो गई, जब उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया.

Jai Soni and His Wife
Jai Soni and His Wife

7. रजत टोकस

Rajat Tokas and His Wife

धरम-वीर सीरियल से पहचान बनानेवाले रजत टोकस को अब लोग जोधा अकबर और धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान के रूप में जानते हैं. नागिन शो में रजत की अदाकारी को कोई भला कैसे भूल सकता है. रजत ने साल 2015 में थियेटर आर्टिस्ट सृष्टि नायर से शादी की.

Rajat Tokas and His Wife
Rajat Tokas and His Wife
Rajat Tokas and His Wife

यह भी पढ़ें: थप्पड़ फ़िल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने दिया ‘बॉलीवुड से इस्तीफ़ा’, गर्माया ‘बॉलीवुड छोड़ो’ का मुद्दा (Thappad Film Director Anubhav Sinha ‘Resigns’ From Bollywood)

Share this article