Close

लहंगा सिलेक्शन ट्रिक्स (Lehanga Selection Tricks)

Lehanga Selection Tricks
हर दुल्हन की ख़्वाहिश होती है कि वो अपनी शादी के दिन सबसे ख़ूबसूरत और स्टाइलिश नज़र आए. अगर आप भी ऐसा चाहती हैं तो इस सीज़न के ब्राइडल ट्रेंड को फॉलो करें, फैशन एक्सपर्ट की बातें जानें, परफेक्ट लहंगा सिलेक्शन टिप्स (Lehanga Selection Tricks) अपनाएं, ताकि शादी के दिन नज़र आएं ट्रेंडी व स्टाइलिश ब्राइड.
 
क्या है ट्रेंड?
Lehanga Selection Tricks * रेड, ऑरेंज, रस्ट, गोल्ड, ब्लू, फुशिया पिंक, बेज कलर्स इस सीज़न में होंगे. 2807-3 * ब्राइडल वेयर में ट्रेडिशनल मुगल टच नज़र आएगा. मॉडर्न अप्रोच के साथ विक्टोरियन एज की झलक भी मिलेगी. Lehanga Selection Tricks * हैवी क्रिस्टल, वेल्वेट के एप्लीक वर्क, जरदोज़ी. जामेवार और स्वारोस्की वर्क का ख़ूबसूरत ब्लेंड आपको इस सीज़न में ब्राइडल वेयर में नज़र आएगा. * समर वेडिंग के लिए नेट, शिफॉन, जॉर्जेट फैब्रिक का लहंगा परफेक्ट होगा.
यह भी देखें: नवरात्र के लिए एक्सक्लूसिव लहंगा-चोली
Lehanga Selection Tricks * वेडिंग फंक्शन के लिए आप साड़ी के साथ ज्वेल्ड लुकवाली जैकेट भी ट्राई कर सकती हैं. ये आपको मॉडर्न लुक देगी.

फ्यूज़न लुक के लिए

अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो फ्यूज़न लुक आपके लिए बेहतरीन होगा. Lehanga Selection Tricks * वेस्टर्न लुक चाहती हैं, तो गाउन लहंगा सिलेक्ट करें. * लहंगे के साथ जैकेट भी कंबाइन कर सकती हैं. ये आपको कंटेम्प्रेरी लुक देगा. Lehanga Selection Tricks * चोली की जगह कोर्सेट सिलेक्ट करें. ये डिफरेंट लुक देगी. Lehanga Selection Tricks * हैवी कुर्ती को फ्लेयर्ड शरारा के साथ पहनें.
यह भी देखें: स्लिम लुक के लिए स्टाइलिंग ट्रिक्स
Lehanga Selection Tricks * ज़मीन को छूती अनारकली भी दुल्हन पर ख़ूबसूरत लगती है और लहंगे का ही लुक देती है.

ध्यान रखें ये बातें

* कई कलर्स को एक साथ कंबाइन न करें. आपके ब्राइडल वेयर में दो या तीन कलर्स से ज़्यादा कलर्स नहीं होने चाहिए. * आंखें बंद करके ट्रेंड को फॉलो न करें. वही पहनें जो आप पर सूट करता हो और जिसमें आप कंफर्टेबल महसूस करती हों. * सिंथेटिक फैब्रिक पर कोई भी वर्क या एम्ब्रॉयडरी क्लासी नहीं लगती. इसलिए सिंथेटिक फैब्रिक के चुनाव से बचें. * बहुत ज़्यादा एंबेलिश्ड फुटवेयर न पहनें. ये लहंगे में फंसकर उसकी फिनिश को ख़राब कर सकते हैं, दूसरे इसमें फंसकर गिरने का भी डर रहता है.
लहंगा फोटो सौजन्य: श्यामल भूमिका और नरगिस आउटफिट्स
फैशन की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Share this article