Close

कंगना रनौत और जावेद अख़्तर के बीच क़ानूनी लड़ाई हुई ख़त्म, जानें पूरा विवाद (Legal fight between Kangana Ranaut and Javed Akhtar ends, know the entire dispute)

कंगना रनौत अपने बेबाक़ बयानबाज़ी के जानी जाती रही हैं. इसी कारण कई बार वे विवादों से भी घिर जाती हैं. वे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम मुद्दों पर हमेशा से ही अपनी बेबाक़ राय रखती रही हैं. फिर चाहे नेपोटिज़्म यानी भाई भतीजावाद हो, बॉलीवुड में फैले माफिया के बारे में कहना हो... और करण जौहर के साथ उनकी तनातनी तो हर कोई जानता है. सुशांत सिंह राजपूत के केस में तो उन्होंने खुलकर फिल्म जगत में फैले नशे, धोखे और मेंटल प्रेशर को जगजाहिर किया था. लेकिन यहां पर हम बात कर रहे हैं उनके और गीतकार जावेद अख़्तर से जुड़े विवाद की, जिसकी क़ानूनी लड़ाई बरसों से चल रही थी.

आज कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम की स्टोरी पर जावेदजी के साथ कोर्ट की अपनी एक ख़ूबसूरत तस्वीर साझा की. और कहा कि जावेदजी और उनके बीच मानहानि से जुड़ा क़ानूनी मामला आपसी सहमति से सुलझ गया है. उनका यह भी कहना था, “जावेदजी बेहद उदार हैं. वे मेरी अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी राज़ी हो गए हैं.” वाक़ई दोनों के मुस्कुराते हुए चेहरे को देखते हुए तो यही जान पड़ता है.

दरअसल, क़िस्सा कुछ यूं है कि कंगना और ऋतिक रोशन फिल्म क्रिश 3 की शूटिंग के दारौन बेहद क़रीब आ गए थे. किंतु अपने हाल-ए-दिल को बयां करने में कंगना को कोई हिचक नहीं हुई, जबकि ऋतिक ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. बात तब ख़ूब बढ़ गई और सार्वजनिक हो गई जब ऋतिक ने कंगना द्वारा उन्हें ढेरों ईमेल भेजने और परेशान करने को लेकर मानहानि का केस कर दिया. दोनों के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए रोशन परिवार के क़रीबी जावेद अख्तर ने मध्यस्थता दिखाते हुए कंगना को अपने घर बुलाया. बकौल कंगना उन्होंने धमकाया और ऋतिक से माफ़ी मांगने के लिए कहा, जिसके लिए कंगना तैयार नहीं हुईं.

यह भी पढ़ें: पैरेंट्स बनने वाले हैं कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, क्यूट स्टाइल में सोशल मीडिया पर अनाउंस की प्रेग्नेंसी (Kiara Advani And Sidharth Malhotra Expecting Thier First Child, Couple Announce Pregnancy On Social Media)

लेकिन इस बात ने तब तूल पकड़ी जब सुशांत सिंह राजपूत के मृत्यु जिसे मर्डर का नाम दिया जा रहा था के अपने कई इंटरव्यू में एक में कंगना ने यहां तक कह दिया था कि माफिया लोग फिल्म इंडस्ट्री को चला रहे हैं और जावेद अख्तर व महेश भट्ट जैसे लोग इसका हिस्सा हैं. इससे जावेद अख्तर की छवि धूमिल हुई ऐसा कहते हुए उन्होंने कंगना पर मानहानि का केस दायर कर दिया था. कई सालों से केस चल रहा था. लेकिन जब कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद बनी, तब उनका यह मामला सांसदों से जुड़े विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया था.

चार फरवरी को जावेद और कंगना को अपने इस विवाद को समाप्त करने के लिए कोर्ट में हाज़िर होना था. परंतु संसद में होने के कारण कंगना कोर्ट मे नहीं आ सकीं. तब जावेद के लॉयर ने उनके न आने के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग कर दी. अदालत ने ऐसा करने से पहले उन्हें आख़िरी मौक़ा दिया था. इस पर वे आज 28 फरवरी को अदालत में मौजूद रहकर जावेद अख्तर के साथ के अपने झगड़े को आपसी रज़ामंदी से दूर करते हुए भविष्य मे साथ काम करने को लेकर भी बात कहीं. कहते हैं ना अंत भला तो सब भला, कुछ ऐसा ही कंगना-जावेद के विवाद में भी हुआ. उम्मीद है जल्द ही हमें दोनों की जोड़ी कुछ नया कमाल करते हुए नज़र आएगी. 

यह भी पढ़ें: दमदार एक्शन और डायलॉग के साथ सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ का धमाकेदार टीजर (Exciting teaser of Salman’s film ‘Sikander’ with strong action and dialogues)

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/