सीखें हस्तरेखा विज्ञान: जीवन रेखा से जानें अपने जीवन के रहस्य (Learn Palmistry: How Your Life Line Can Predict Your Life)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
हस्तरेखा विज्ञान (Palmistry) में हमारे जीवन के कई गूढ़ रहस्य छुपे होते हैं. हस्तरेखा विज्ञान सीखकर आप अपने जीवन और भविष्य के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं. जीवन रेखा का रंग, आकार, लंबाई और जीवन रेखा पर बने अन्य संकेत जीवन के किस रहस्यों को उजागर करते हैं इसकी जानकारी दे रहे हैं ज्योतिष व वास्तु एक्सपर्ट पंडित राजेन्द्र जी. आइए, आप भी सीखिए हस्तरेखा विज्ञान (Learn Palmistry) और जानिए अपने जीवन के गूढ़ रहस्य.
अपनी हथेली में जीवन रेखा देखकर जानिए अपने जीवन के ये रहस्य:
* यदि आपकी जीवन रेखा छोटी है, तो ज़रूरी नहीं कि आपकी उम्र छोटी ही हो, यदि आपकी भाग्य रेखा और हृदय रेखा अच्छी है, तो आपकी आयु कम नहीं होगी.
* यदि आपकी जीवन रेखा बहुत पतली और कटी-फटी है, तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है. ऐसे लोगों को लंबी बीमारी या दुर्घटना का भय रहता है. ऐसे में यदि आपको उचित समय पता चल जाए, तो आप सावधानी बरत सकते हैं.
* यदि आपकी जीवन रेखा पर कहीं पर त्रिकोण बन रहे हैं तो इसका क्या अर्थ होता है, जीवन रेखा पर यदि द्वीप बन रहा है तो ये किस बात का संकेत होता है, यदि शुक्र पर्वत से कोई रेखा जीवन रेखा तक आए तो क्या होता...? जीवन रेखा के ऐसे ही तमाम रहस्य जानने के लिए देखें ये वीडियो:
हथेली में जीवन रेखा देखकर अपने जीवन के रहस्य जानने के लिए देखें वीडियो: