कोरोना लॉकडाउन पीरियड में सबसे ज़्यादा ज़रूरत हैंड सैनिटाइज़र की पड़ रही है. ऐसे में यदि कोई आपको घर पर ही होममेड हैंड सैनिटाइज़र बनाना सिखा दे तो? ऐक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने अपने बेटे वीर के साथ मिलकर घर पर ही होममेड हैंड सैनिटाइज़र बनाया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. आप भी मंदिरा बेदी से सिर्फ 3 चीज़ों से घर पर ही होममेड हैंड सैनिटाइज़र बनाना सीखें.
ये है होममेड हैंड सैनिटाइज़र बनाने की सामग्री
1) 50 मिली रबिंग अल्कोहल
2) 25 मिली एलोवेरा जेल
3) कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल (अपनी पसंद का कोई भी एसेंशियल ऑयल इस्तेमाल करें)
होममेड हैंड सैनिटाइज़र बनाने के लिए एक जार में 50 मिली रबिंग अल्कोहल डालें, फिर इसमें 25 मिली एलोवेरा जेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं. फिर इसमें कुछ बूंदें अपनी पसंद का कोई भी एसेंशियल ऑयल मिलाकर अच्छी तरह मिलाएं. स्प्रे बॉटल में भर दें और ज़रूरत के अनुसार इस्तेमाल करें.
मंदिरा बेदी और उनके बेटे वीर का बनाया हुआ होममेड हैंड सैनिटाइज़र बनाना सीखने के लिए देखें ये वीडियो