Close

धन और सुख-समृद्धि के लिए घर में रखें लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha-Symbol Of Happiness And Prosperity)

आमतौर पर लोग घर को सजाने के लिए लॉफिंग बुद्धा रखते हैं, लेकिन बुद्धा की यह मूर्ति होम डेकोर के साथ घर के वास्तु दोषों को दूर करने में अहम् भूमिका निभाती है. फेंगशुई के अनुसार, अगर लाफिंग बुद्धा को सही जगह पर रखा जाए, तो घर में निहित वास्तु दोषों को दूर किया जा सकता है. हम यहां पर लाफिंग बुद्धा से संबंधित कारगर टिप्स के बारे में बता रहें, जिन्हें ध्यान में रखकर आप भी पा सकते हैं, सुख-समृद्धि और धन में वृद्धि. Laughing Buddha - शुभ फल की प्राप्ति के लिए लाफिंग बुद्धा का मुंह घर के मेन डोर के सामने होना चाहिए. - अगर घर के मेन डोर के सामने लाफिंग बुद्धा रखने की जगह नहीं है, तो ड्राइंग रूम के कॉर्नर में रखें. - बुद्धा की मूर्ति का भूलकर भी दरवाज़े के पीछे न रखें. क्योंकि दरवाजे के पीछे रखने से उनकी नज़र बाकी चीज़ों पर नहीं पड़ेगी. - लाफिंग बुद्धा को कभी भी मंदिर में न रखें, न ही उनकी पूजा करें. - अगर आप लॉफिंग बुद्धा ऑफिस में रखना चाहते हैं, तो उसे इस तरह से रखें कि उसका हंसता हुआ चेहरा सभी को दिखाई दें. - लाफिंग बुद्धा कभी ख़रीदें नहीं. क्योंकि ख़रीदने की बजाय गिफ्ट में मिली हुई बुद्धा की मूर्ति अधिक फलदायी होती है. Symbol Of Happiness - अगर आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को गिफ्ट दे रहे हैं, तो धन की पोटली पकड़े हुए बुद्धा की मूर्ति दें - लाफिंग बुद्धा को हमेशा ऊंचे स्थान पर रखें. - बुद्धा की मूर्ति पर धूल न जमने दें. इसलिए समय-समय पर उसे साफ़ करते रहें. - लाफिंग बुद्धा को ऐसी सटीक जगह पर रखें, जहां पर सभी घरवालों की नज़रें उन पड़ती रहे. और भी पढ़ें: 45 फेंगशुई टिप्स से लाएं घर में सुख-समृद्धि Symbol Of Prosperity - अगर आपके के घर में धन तो आता है, पर रुकता नहीं है यानी दिनोंदिन फिज़ुलख़ची बढ़ती जा रही है और बचत नहीं हो रही है, तो पोटली पकड़े हुए लाफिंग बुद्धा को घर में रखें. ऐसा करने से धन की बचत होगी. - जो लोग शेयर, प्रॉपर्टी, व्यापार और रियल इस्टेट का काम करते हैं (जिसमें अचानक धन प्राप्ति होती है), उन्हें कमंडल में बैठे हुए लाफिंग बुद्धा को अपने घर में रखने से धन लाभ होता है. Buddha - जो कपल संतान प्राप्ति चाहते हैं, वे अपने घर में बच्चो के साथ खेलते हुए बुद्धा की मूर्ति रखें. Laughing Buddha - खुशहाली व सुख-सौभाग्य में वृद्धि के लिए एक हाथ में सोने की गिन्नी और दूसरे हाथ में पंखा लिए हुए बुद्धा की मूर्ति रखें. - ध्यान में लीन बुद्धा को घर में रखने से घर में शांति बनी रहती है. ख़रीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखें - अगर आप किसी को लाफिंग बुद्धा गिफ्ट में दे रहें, तो ध्यान रखें कि वह मेटल, चीनी मिट्टी या प्लास्टर ऑफ पेरिस का न बना हो. - हमेशा सिरेमिक का बना हुआ लाफिंग बुद्धा ही ख़रीदें. क्या करें - बुद्धा की कुछ मूर्तियां ऐसी होती हैं, जिनमें उनके दोनों हाथ ऊपर की ओर होते हैं. इन मूर्तियों को रखने के लिए तीन फीट ऊंचे वुडन या मेटल के स्टूल का इस्तेमाल करें. क्या न करें. - बेडरूम और किचन में हंसता हुआ लाफिंग बुद्धा रखने की ग़लती न करें. - जिन लोगों के घर हमेशा कलेश की स्थिति रहती हैं, वे अपने घर से हाथ ऊपर किए बुद्धा की मूर्ति को हटा दें. - टूटी, खंडित या धूल-मिट्टी जमी हुई बुद्धा की मूर्ति को घर में रखें. और भी पढ़ें: फेंगशुई के 7 लकी चार्म आपकी लव लाइफ को बनाएंगे हेल्दी और हैप्पी 

                                                     - पूनम नागेंद्र शर्मा

Share this article