
साड़ी में ऐसे लगें खूबसूरत (Latest Saree Styling Tips)


- फेस्टिवल मूड हो, तो ट्रेडिशनल लुक से ज़्यादा कुछ भी बेहतर नहीं.
- फेस्टिवल मूड हो, तो ट्रेडिशनल लुक से ज़्यादा कुछ भी बेहतर नहीं.
- यही तो मौसम होता है हैवी आउटफिट्स और ख़ासतौर से मनपसंद साड़ी पहनने का.
- बनारसी साड़ी एवरग्रीन होती है. ये कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होतीं और हर ओकेज़न पर अच्छी ही लगती हैं.

- आप इस दिवाली अपनी हैवी बनारसी साड़ियों को वॉर्डरोब से बाहर निकालें और ट्रेडिशनल लुक को एंजॉय करें.
- आजकल साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल भी बदल गया है, हालांकि बनारसी साड़ी जितनी ट्रेडिशनल स्टाइल में पहनी जाएगी, उतनी ही सुंदर लगेगी.

- ज्वेलरी से भी लुक बदला जा सकता है. प आप ट्रेडिशनल कलर्स की जगह डिफरेंट कलर्स की बनारसी साड़ी ट्राई करें, यह मॉडर्न लुक देगी.
- आप मरून या रेड की जगह ब्लैक, ग्रे या ब्लू कलर ट्राई करें. प स्टेटमेंट नेकपीस से लुक कंप्लीट करें.

- हेयर स्टाइल से भी आप अपना लुक चेंज कर सकती हैं. यह पूरी तरह आपकी चॉइस पर निर्भर करता है कि आप कैसा लुक चाहती हैं.
- आप डिफरेंट लुक के लिए ब्लाउज़ के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
-गीता शर्मा
यह भी पढ़ें: कौन-सी बिंदी आपके चेहरे पर जंचेगी (Choose Bindi According Your Face Shape)
Link Copied