लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 में फिर लौटा फ्रिल्स का फैशन (Latest Frill Ruffles Trends In Lakme Fashion Week Winter Festive 2019)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
फ्रिल्स और रफल्स हर आउटफिट की खूबसूरती बढ़ा देते हैं. साड़ी, सलवार-कमीज, लहंगा-चोली, ड्रेस, गाउन, स्कर्ट, टॉप, शर्ट जैकेट जैसे सभी आउटफिट्स में इन दिनों फ्रिल्स देखने को मिल रहे हैं. लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 (Lakme Fashion Week Winter Festive 2019) में भी इस बार फ्रिल्स/रफल्स बहुत देखने को मिले. त्योहारों के इस मौसम में आप भी फ्रिल्स का फैशन ज़रूर ट्राई करें.
लहंगा-चोली में फ्रिल्स
इन दिनों लहंगा-चोली में भी फ्रिल्स देखने को मिल रहे हैं. लहंगे का घेरा हो या चोली की स्लीव, दोनों में फ्रिल्स देखने को मिल रहे हैं. लैक्मे फैशन वीक में डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की शो स्टॉपर कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने जो लहंगा-चोली पहनी थी, उसकी चोली में लगे फ्रिल्स ने उस लहंगा-चोली की ख़ूबसूरती और बढ़ा दी.
दुपट्टे में फ्रिल
दुपट्टे में फ्रिल लगाकर भी आप सलवार-कमीज़ की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं. डिज़ाइनर कावेरी की शो स्टॉपर शबाना आज़मी की ड्रेस की खूबसूरती फ्रिल्स के कारण और भी बढ़ गई है.
साड़ी में फ्रिल
साड़ी में फ्रिल आजकल बहुत देखने को मिल रहा है. आप भी अलग अंदाज़ में साड़ी पहनना चाहती हैं, तो फ्रिल वाली साड़ी पहनें. एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी ने लैक्मे फैशन वीक में फ्रिल वाली साड़ी पहनी और उनका ये खूबसूरत अंदाज़ सबको पसंद आया.
ड्रेस में फ्रिल
वेस्टर्न आउटफिट्स में भी फ्रिल बहुत अच्छे लगते हैं. ड्रेस, गाउन, स्कर्ट, टॉप, शर्ट जैकेट जैसे सभी आउटफिट्स में इन दिनों फ्रिल्स देखने को मिल रहे हैं.