फिल्म डायरेक्टर किरण राव की फिल्म लापता लेडीज 1 मार्च, साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रत्न, नितांशी गोयल और रवि किशन ने मुख्य यूनिक निभाई थीं. फिल्म। रिलीज होने के ठीक 1 साल बाद फिल्म डायरेक्टर किरण राव पर ये आरोप लगा है कि ये फिल्म अरेबिक फिल्म बुर्का सिटी की कॉपी है.

डायरेक्टर किरण राव पर ये आरोप लगाया जा रहा है कि उनकी ब्लॉक बस्टर फिल्म लापता लेडीज, एक अरेबिक फिल्म बुर्का सिटी जो साल 2019 में आई थी, की कॉपी है. बता दें कि एक्स पर एक्स पर अरेबिक फिल्म बुर्का सिटी का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो क्लिप को देखने के बाद नेटिजेंस भड़के हुए हैं. और ये अनुमान लगा रहे है कि किरण राव की ये बॉलीवुड फिल्म असली है या नहीं.
https://x.com/theskindoctor13/status/1906981608663728328?t=Pxt7O4awBLPRZisI4rEbnA&s=09अरेबिक फिल्म बुर्का सिटी का ये वीडियो एक न्यूली मैरिड आदमी के आसपास घूमता है जो अपनी पत्नी की तलाश करता है. गलती से उसकी बीवी की जगह बुर्का पहनी दूसरी महिला आ जाती है.

इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजेंस अपना तीखा रिएक्शन देने लगे हैं और ये सोच रहे हैं कि क्या किरण राव ने अरबी फिल्म के कांसेप्ट की नकल की है.एक यूजर ने लिखा - बॉलीवुड में कुछ भी असली नहीं होता है. सब कहीं न कहीं से कॉपी पेस्ट होता है.

दूसरे ने लिखा - भारत में साहित्य की चोरी, ये कोई नया कांसेप्ट नहीं हैं. तीसरे यूजर ने लिखा -अब कुछ नहीं हो सकता... मुझे लगा कि यह ओरिजिनल था..अच्छा है कि इस फिल्म में अरिजीत का एक सुंदर गाना - सजनी रे है..


