इन दिनों शादियों का मौसम अपने पूरे उफान पर है. कहीं सगाई हो रही है, तो कहीं प्री वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है. जहां आज एक्टर राजकुमार राव और उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा विवाह कर रहे हैं, तो वहीं बालाजी टेलिफिल्म्स की टीवी शो 'कुंडली भाग्य' की प्रीता मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनकी भी शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है दिल्ली में.
श्रद्धा के प्री वेडिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ परिवार की महिलाएं उन्हें टीका लगा रही हैं. तिलक के साथ कई रस्में निभाई जा रही हैं. श्रद्धा बेइंतहा प्यारी लग रही हैं. आसपास फूलों से सजावट की गई है. शादी का माहौल बना हुआ है. श्रद्धा भी लाल सुर्ख साड़ी में बहुत ख़ूबसूरत लग रही हैं.
इंडियन नेवी में ऑफिसर राहुल से उनकी शादी 16 नवंबर को होनेवाली है. मुंबई की शूटिंग का काम पूरा करके श्रद्धा शादी के लिए दिल्ली पहुंची हैं.
सजना से मिलने की बेक़रारी उनकी भी कुछ कम नहीं है, तभी तो कुछ इस अंदाज़ में सजती-संवरती नज़र आईं.
यह तो रही श्रद्धा की शादी के सेलिब्रेशन की शुरुआत, लेकिन श्रद्धा की ज़िंदगी में प्यार के मामले में काफ़ी उतार-चढ़ाव देखे गए.
वे साल 2015 में जयंत नाम के एक एनआरआई से जुड़ी थीं. दोनों की सगाई भी हुई थी. पर आपसी तालमेल नहीं बैठने के कारण उन्होंने यह रिश्ता तोड़ दिया था. इसके बाद उनकी ज़िंदगी में एडवोकेट और बिज़नेसमैन आलम सिंह मक्कड़ आए. दोनों ने साथ में टीवी शो 'नच बलिए 9' में हिस्सा लिया था एक जोड़ी के रूप में. मक्कड़ ने उन्हें टीवी शो में प्रपोज़ भी किया था. दोनों काफ़ी ख़ुश थे और उनका रिश्ता भी आगे बढ़ रहा था. लेकिन न जाने क्या आपसी मतभेद हुए की यह रिश्ता भी टूट गया.
श्रद्धा के जीवन में प्यार कई बार आया, मगर रिश्ते नहीं बन सके. इस बार थोड़ी अलग कहानी है. परिवार के लोगों की इच्छा अनुसार वे राहुल के साथ अरेंज मैरिज कर रही हैं. वैसे भी कुंडली भाग्य सीरियल में लीड रोल में भी कुछ ऐसे ही है उनका क़िरदार. उसमें भी अरेंज मैरिज करके बहू ही की भूमिका में प्रभावशाली अभिनय कर रही हैं. लोगों को उनका प्रीता का क़िरदार बेहद पसंद भी आ रहा है.
श्रद्धा ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. फ़िलहाल कुंडली भाग्य में लीड रोल कर रही हैं श्रद्धा और उनके ऑपोजिट हैं धीरज धूपर. श्रद्धा ने कई सीरियल्स में भी काम किया है, जैसे- ड्रीमगर्ल, तुम्हारी पाखी, मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की.
जीवन के कई उतार-चढ़ाव देखते हुए आख़िर उन्हें ठहराव मिल ही गया. कुंडली भाग्य में उनके प्रीता की भूमिका को भी सभी ख़ूब पसंद कर रहे हैं. करियर के हिसाब से भी उनका बढ़िया चल रहा है. उन्हें शादी की ढेर सारी बधाइयां और आशा करते हैं कि उनका मुकम्मल प्यार उन्हें मिल जाएगा.
Courtesy: Instagram, sbsbpnews, preerankbd