Close

‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन.. (‘Kundali Bhagya’ Fame Shraddha Arya’s Pre Wedding Celebration..)

इन दिनों शादियों का मौसम अपने पूरे उफान पर है. कहीं सगाई हो रही है, तो कहीं प्री वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है. जहां आज एक्टर राजकुमार राव और उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा विवाह कर रहे हैं, तो वहीं बालाजी टेलिफिल्म्स की टीवी शो 'कुंडली भाग्य' की प्रीता मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनकी भी शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है दिल्ली में.


यह भी पढ़ें: रोमांटिक अंदाज़ में राजकुमार राव ने पत्रलेखा को प्रपोज़ किया.. देखिए वेडिंग पार्टी की तस्वीरें और वायरल वीडियो.. (Rajkummar Rao And Patralekhaa Wedding Party, See First Photo And Beautiful Video)

Shraddha Arya's Pre Wedding

श्रद्धा के प्री वेडिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ परिवार की महिलाएं उन्हें टीका लगा रही हैं. तिलक के साथ कई रस्में निभाई जा रही हैं. श्रद्धा बेइंतहा प्यारी लग रही हैं. आसपास फूलों से सजावट की गई है. शादी का माहौल बना हुआ है. श्रद्धा भी लाल सुर्ख साड़ी में बहुत ख़ूबसूरत लग रही हैं.


Shraddha Arya's Pre Wedding

इंडियन नेवी में ऑफिसर राहुल से उनकी शादी 16 नवंबर को होनेवाली है. मुंबई की शूटिंग का काम पूरा करके श्रद्धा शादी के लिए दिल्ली पहुंची हैं.

https://www.instagram.com/p/CWN8e1ZtQy2/?utm_medium=copy_link

सजना से मिलने की बेक़रारी उनकी भी कुछ कम नहीं है, तभी तो कुछ इस अंदाज़ में सजती-संवरती नज़र आईं.

यह तो रही श्रद्धा की शादी के सेलिब्रेशन की शुरुआत, लेकिन श्रद्धा की ज़िंदगी में प्यार के मामले में काफ़ी उतार-चढ़ाव देखे गए.
वे साल 2015 में जयंत नाम के एक एनआरआई से जुड़ी थीं. दोनों की सगाई भी हुई थी. पर आपसी तालमेल नहीं बैठने के कारण उन्होंने यह रिश्ता तोड़ दिया था. इसके बाद उनकी ज़िंदगी में एडवोकेट और बिज़नेसमैन आलम सिंह मक्कड़ आए. दोनों ने साथ में टीवी शो 'नच बलिए 9' में हिस्सा लिया था एक जोड़ी के रूप में. मक्कड़ ने उन्हें टीवी शो में प्रपोज़ भी किया था. दोनों काफ़ी ख़ुश थे और उनका रिश्ता भी आगे बढ़ रहा था. लेकिन न जाने क्या आपसी मतभेद हुए की यह रिश्ता भी टूट गया.

Shraddha Arya's Pre Wedding


श्रद्धा के जीवन में प्यार कई बार आया, मगर रिश्ते नहीं बन सके. इस बार थोड़ी अलग कहानी है. परिवार के लोगों की इच्छा अनुसार वे राहुल के साथ अरेंज मैरिज कर रही हैं. वैसे भी कुंडली भाग्य सीरियल में लीड रोल में भी कुछ ऐसे ही है उनका क़िरदार. उसमें भी अरेंज मैरिज करके बहू ही की भूमिका में प्रभावशाली अभिनय कर रही हैं. लोगों को उनका प्रीता का क़िरदार बेहद पसंद भी आ रहा है.

https://www.instagram.com/p/CV4kXpdj2Ms/?utm_medium=copy_link

श्रद्धा ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. फ़िलहाल कुंडली भाग्य में लीड रोल कर रही हैं श्रद्धा और उनके ऑपोजिट हैं धीरज धूपर. श्रद्धा ने कई सीरियल्स में भी काम किया है, जैसे- ड्रीमगर्ल, तुम्हारी पाखी, मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की.
जीवन के कई उतार-चढ़ाव देखते हुए आख़िर उन्हें ठहराव मिल ही गया. कुंडली भाग्य में उनके प्रीता की भूमिका को भी सभी ख़ूब पसंद कर रहे हैं. करियर के हिसाब से भी उनका बढ़िया चल रहा है. उन्हें शादी की ढेर सारी बधाइयां और आशा करते हैं कि उनका मुकम्मल प्यार उन्हें मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे गोवा में करेंगी बैचलरेट पार्टी, मुंबई के इस होटल में लेंगी बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग सात फेरे (Ankita Lokhande to Have Bachelorette Party in Goa, Actress will Tie a Knot With Vicky Jain in this Hotel of Mumbai)

Courtesy: Instagram, sbsbpnews, preerankbd

Share this article