Close

‘जिस बदतमीज लंगड़े ने हमारी मां- बहनों के साथ बलात्कार किया, वही नाम मिला रखने को’: तैमूर नाम रखने पर करीना- सैफ पर फूटा कुमार विश्वास का गुस्सा (Kumar Vishwas Takes A Dig At Kareena-Saif For Naming Their Son Taimur, Says- You Got The Name Of The Rude Lame Man Who Raped Our Mothers And Sisters)

जाने माने कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) यूथ में बेहद पॉपुलर हैं. इसकी वजह उनका खास अंदाज में कविता कहना तो है ही, वो जिस बेबाकी से अपनी दिल की बातें कहते हैं, उनकी ये बेबाकी भी लोगों को बेहद पसंद आती है. पिछले दिनों बातों बातों में कुमार विश्वास ने इंटरफेथ मैरेज करने पर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था अपने बच्चों को रामायण और गीता पढाएं, वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण ही और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और उठा ले जाए. उनके इस बयान पर काफी विवाद भी हुआ था. और अब उन्होंने तैमूर (Taimur) नाम रखने पर करीना कपूर- सैफ अली खान (Kareena Kapoor-Saif Ali Khan) पर तंज कसा है.

दरअसल कुमार विश्वास हाल ही में मुरादाबाद में हुए प्रोग्राम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने बिना नाम लिए सैफ और करीना पर (Kumar Vishwas takes a dig at Saif and Kareena) निशाना साधा और कहा कि इतने नाम पड़े हैं, कुछ भी रख लेते. लंगड़ा रेपिस्ट ही मिला था नाम (Kumar Vishwas on Taimur) रखने के लिए. कुमार विश्वास का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और एक बार फिर हेडलाइंस में आ गए हैं.

उस प्रोग्राम में मंच से कुमार विश्वास बोले, "मुझे पता है कि लोग यहां कमेंट रिकॉर्ड करने बैठे हैं, लेकिन मैं कह दूं कि मायानगरी में बैठने वाले लोगों को ये समझना होगा कि देश क्या चाहता है. अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो-हीरोइन हम बनाएंगे. फिर तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे, ये चलेगा नहीं. इतने नाम पड़े हैं, कुछ भी रख लेते. रिजवान रख लेते, उस्मान रख लेते यार, यूनुस रख लेते, हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते. तुम्हें एक ही नाम मिला."

कुमार विश्वास ने आगे कहा, "जिस बदतमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां- बहनों के साथ बलात्कार किया, वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए. और अब अगर इसे हीरो बनाओगे तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ये याद रखना. भारत जागा हुआ है, ये नया भारत है."

हालांकि कुमार विश्वास ने अपने बयान में कहीं भी सैफ और करीना का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनके अंदाज से साफ है कि उनका इशारा किसकी ओर है. बता दें कि बेटे का नाम तैमूर रखने को लेकर सैफ और करीना को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था और इस बात को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. अब कुमार विश्वास ने एक बार फिर ये मुद्दा छेड़कर इसे नई हवा दे दी है.

Share this article