कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अपने कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के लिए पॉपुलर हैं. वो अपनी शानदार कॉमेडी और मजेदार पंचलाइनों से लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं. उनकी ह्यूज फैन फॉलोइंग भी है. कृष्णा इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स: एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड सीजन 2' (Laughter Chefs season 2) में अपनी कॉमेडी और कुकिंग कला से फैंस का दिल जीत रहे हैं. इस बीच कॉमेडियन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ ऐसी लेटेस्ट तस्वीरें (Krushna Abhishek's latest pics) शेयर की हैं कि फैंस शॉक्ड रह गए हैं.

दरअसल कृष्णा अभिषेक ने गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन (Krushna Abhishek's body transformation) कर लिया है. सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देखकर फैंस हैरान (Krushna Abhishek stuns fans with his body transformation) है हैं. इन तस्वीरों में कृष्णा ने टोन्ड बाइसेप्स फ्लॉन्ट किया है. साथ ही हिंट भी दिया है कि उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन अभी और बाकी है.

अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए कृष्णा ने कैप्शन में लिखा, "पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...लेकिन खुश हूं कि रास्ते पर निकल तो चुके हैं मंजिल तक पहुंच जाएंगे, खुद पर मेहनत कर रहा हूं जल्द ही."

कृष्णा की इन तस्वीरों को देखकर फैंस इम्प्रेस हो रहे हैं और लगातार कॉमेंट्स करके उन पर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं कुछ यूज़र्स मज़ेदार कॉमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "लुक्स और टैलेंट था ही अब बॉडी भी जुड़ गई. हमारा हीरो. लव यू." एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, "क्या मतलब बॉडी का, कपिल भाई तो साड़ी पहनवा के ही कॉमेडी करवाएंगे."
