खुद को सबसे बड़ा फिल्म क्रिटिक बताने वाले KRK, याने कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) अपने बेबाक बोल के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं. वो एक ऐसी शख्सियत हैं, जो बॉलीवुड के किसी भी सेलेब्स के बारे में कुछ भी उल्टा-सीधा बोलने से पहले ना तो कुछ सोचते हैं और ना ही बोलने में झिझकते हैं. जहां बड़े स्टार्स अपनी एक्टिंग की वजह से फेमस हैं, तो वहीं KRK उन्हें कोसने की वजह से पॉप्युलर हैं. अब उनकी बेबाकी का आलम ये है कि उनका ट्वीटर हैंडल तक ब्लॉक कर दिया गया. हां सोशल मीडिया के इस ज़माने में जनाब को अपनी बेबाक राय रखने के लिए फेसबुक, इंस्टा और यूट्यूब का सहारा तो मिल ही गया. वैसे क्या आप जानते हैं कि कमाल राशिद खान के पास बेशुमार दौलत है? जी हां दोस्तों, KRK की हैसियत को जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
कुछ समय पहले की बात है जब कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने दुबई वाले घर की तस्वीर पोस्ट की थी। KRK ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था, "मेरा दुबई वाला घर" इस तस्वीर में आप देख सकते हैं केआरके के घर जन्नत के विशाल गार्डन, खूबसूरत लॉबी, स्वीमिंग पूल और विशाल कमरे, जो उनके अपार संपत्ति को दर्शाता है.
क्या काम करते हैं KRK
कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) लग्जरी गाड़ियों के बड़े शौकीन हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास Toyota Land Cruiser और BMW 5 Series जैसी महंगी गाड़ियां हैं. बता दें कि खुद को सबसे बड़ा फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) गल्फ देशों में कपड़ों से रिलेटेड बिजनेस करते हैं. KRK टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं. इतना ही नहीं केआरके ने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई थी, हालांकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.
पॉलिटिक्स भी ज्वॉइन कर चुके हैं KRK
शायद आप जानते हों कि फिल्मों के अलावा केआरके ने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई है. उन्होंने समाजवादी पार्टी को ज्वॉइन किया था, जिसकी वजह से वो काफी ज्यादा सुर्खियों में भी रहे थे. ना सिर्फ उन्होंने पार्टी ज्वॉइन की, बल्कि उन्हें मुंबई से गुरदास कामत के खिलाफ टिकट भी मिला था, लेकिन राजनीति उन्हें रास नहीं आई और साल 2014 में उन्होंने पार्टी से रिजाइन कर दिया.
फिल्मी बिजनेस से भी रहे जुड़े
फिल्मों में एक्टिंग के अलावा कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) ने प्रोडक्शन का काम भी किया. कई अलग-अलग तरह के फिल्मों से जुड़कर उन्होंने काम किया. हालांकि इस लाइन में भी उन्हें कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई और उन्होंने इससे भी किनारा करने में ही अपनी भलाई समझी.
अब करेंगे ट्रेवल बिजनेस की शुरुआत
हाल ही में ट्वीट के जरिये कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) ने बताया था कि वो अपने एक वेबसाइट की शुरुआत करने जा रहे हैं. हालिया ट्वीट में उन्होंने लिखा था, "मैं एक IT कंपनी की तलाश में हूं जो कि KTK Travels नाम की हमारी वेबसाइट डिजाइन कर सके. इस वेबसाइट पर हम ऑनलाइन एयर टिकट बेचेंगे. इस वेबसाइट की क्षमता 10 लाख दीरम प्रतिदिन की होगी."
अब देखने वाली बात होगी कि कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) का ये वेबसाइट कितना सफल होता है. वैसे उनका सोशल मीडिया से जुड़ा काम काफी जोरों पर चलता है. चाहे लोग कुछ भी कहे, लेकिन केआरके को सुनने की तमन्ना हर किसी की होती है.