Close

केआरके ने किया वामिका गब्बी पर कॉन्ट्रोवर्शियल कमेंट, एक्ट्रेस हुई बॉडी शेमिंग का शिकार (KRK Body Shamed Actress Wamiqa Gabbi Made A Controversial Comment On Baby john)

बेफिजूल और बेतुके कमेंट्स को लेकर चर्चे में रहने वाले कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने बेबी जॉन (Baby john) एक्ट्रेस वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) पर कॉन्ट्रोवर्शियल कमेंट (Controversial Comment) किया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए वामिका गब्बी को बॉडी शेम (Body Shame) किया है.

बॉलीवुड स्टार्स पर अक्सर भद्दे और घटिया कमेंट कर केआरके सुर्खियों में बने रहने खूब जानते हैं.

इस बार भी केआरके ने वामिका गब्बी पर भद्दा कमेंट किया है, जिसके बाद वे जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

हाल ही एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए केआरके ने वामिका को बॉडी शेमिंग के शिकार बनाया है. एक्टर ने एक्स पर लिखा - ये बेचारी वामिका गब्बी कैसे एक्ट्रेस बन गई है. दांत बाहर निकले हुए है. हंसती है तो चुड़ैल लगती है. क्या हो गया है बॉलीवुड के लोगों की पसंद को. हैशटैग के साथ बिग बॉस.

जानकारी के लिए बता दें कि वामिका गब्बी जल्द ही फिल्म 'बेबी जॉन' में वरुण धवन के साथ नजर आएंगे.

फिल्म की पूरी टीम बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में प्रचार के लिए पहुंचे थे.

Share this article