Close

फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के दौरान बुरी तरह से रोई थीं कृति सेनोन- एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बताई हैरान कर देने वाली वजह (Kriti Sanon Revealed She Broke Down During Promotion Of Bhediya)

बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने हाल ही में दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में हैरान कर देने वाला खुलासा किया. इस खुलासे में कृति ने बताया कि फिल्म भेड़िया (Film Bhediya) के प्रमोशन के दौरान वे क्यों रोई थीं.

अपने छोटे से फिल्मी करियर में कृति सेनॉन ने बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अपनी शानदार एक्टिंग से ऑडिएंस का दिल जीता है. और अब हाल ही में दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कृति सनोन ने बैक-टू-बैक फिल्मों के प्रमोशन के दौरान होने वाली एक्टर्स को होने वाली परेशानियों का खुलासा किया.

हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर आई कृति सेनॉन ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि वे अपनी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के दौरान बेहोश हो गई थीं. क्योंकि भेड़िया से पहले भी वे अपनी दो-तीन फिल्मों के प्रमोशन कर चुकी थीं.

कृति ने बताया- कई बार प्रमोशन बहुत थका देने वाला होता है. जब मैं अपनी फिल्म भेड़िया का प्रमोशन कर रही थी, तो उस वक्त मैं बुरी तरह से थककर चूर हो गई. क्योंकि उस साल फिल्म भेड़िया से पहले मेरी 2 या 3 फिल्में रिलीज हो चुकी थीं. और रिलीज से पहले मैं उन 2 या 3 फिल्मों का प्रमोशन कर चुकी थी. और भेड़िया के प्रमोशन के समय भी हम लोग अलग-अलग शहरों में, अलग-अलग जगहों पर ट्रैवल कर रहे थे.

दरअसल हम ने एक चार्टर लिया था. चार्टर में सवार होकर हम लोग एक शहर से दूसरे शहर ट्रैवल कर रहे थे. दिन में फिल्म का प्रमोशन करते, इंटरव्यू देते और रात को ट्रैवल करते हुए सोते थे.

ऐसा लगता था जैसे कि में अपने आंसर टेप में रिकॉर्ड कर लेती. और बोलती की इस सवाल का जवाब जानने के लिए 1 दबाएं. और उस सवाल का जवाब देने के लिए 2. इतना ही नहीं वरुण और मैंने तो एक-दूसरे के आंसर याद कर लिए थे.

प्रमोशन के आखिरी दिन मुझे एक रियलिटी शो में जाना था. मैं अपनी वैनिटी वैन में तैयार हो रही थी. टीम के लोग मिलकर आपस में बातें कर रहे थे. अचानक से मैं रोने लगी. सब के पूछने पर मैंने बताया कि मैं बहुत थक गई हूं, अब नहीं कर सकती, मैं एग्जॉस्ट हो गई हूं. ये सुनकर मेरे आसपास मौजूद सभी लोग हैरान हो गए थे. ये चीजें आपकी मेंटल हेल्थ को कितना इफेक्ट करते है.

इंटरव्यू के दौरान कृति सेनॉन ने ये भी बताया कि उन्हें एक्टिंग करना बहुत पसंद है. एक्टिंग करते समय उन्हें कभी प्रेशर फील नहीं होता. वे इसे एंजॉय करती हैं.

Share this article