कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं और शादी के बाद से लगातार वेडिंग और प्री वेडिंग रस्मों की तस्वीरें लगातार शेयर (Wedding pics of Kriti Kharbanda and Pulkit Samrat wedding) कर रही हैं. अब उन्होंने अपनी चूड़ा सेरेमनी (Kriti shares pics of Chooda Ceremony) की तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में एक नोट लिखकर बताया है कि उनके लिए चूड़ा की रस्म बेहद खास थी, क्योंकि इसका उनकी नानी और मां से खास कनेक्शन था.
अपनी चूड़ा सेरेमनी के लिए कृति ने नियॉन ग्रीन कलर की सिंपल सी साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ड्राॅप ऑफ शोल्डर ब्लाउज पेयर किया था. मिनिमल मेकअप और गोल्ड ज्वेलरी में कृति बेहद प्यारी लग रही थीं.
अब शादी के 13 दिनों बाद कृति ने अपनी चूड़ा सेरेमनी की कई तस्वीरें शेयर की हैं और बताया है कि चूड़े की रस्म के लिए उन्होंने नानी का हार और मां की शादी का दुपट्टा पहनकर बचपन का सपना पूरा किया. कृति ने अपने पोस्ट के साथ नोट में लिखा, "नानी मां का हार और मां की शादी का दुपट्टा! मैं चूड़ा सेरेमनी के दौरान मैं ये दो चीजें पहनूंगी, ये मैंने तभी से तय कर रखा था जब कोई बॉयफ्रेंड या प्रपोजल भी नहीं था. बचपन का सपना था."
कृति ने आगे लिखा, "यह एक मैजिकल मॉर्निंग थी. मेरा दिल तेज़ी से धड़क रहा था, क्योंकि मुझे फेरे से पहले पुलकित से मिलने की इजाजत नहीं थी. हालांकि शादी में कई चीजें हमने अपने तरीके से की, लेकिन कुछ पुराने तरीके की भी थीं. काश पुलकित भी इस मोमेंट का हिस्सा होते. लेकिन जब उन्होंने ये तस्वीरें देखीं तब उनका जो लुक था, मुझे उस पर प्यार आ गया था."
कृति ने अपने लाल चूड़ा के बारे में भी लिखा, "मुझे लाल चूड़ा और कलीरे में भी कोई समझौता नहीं करना था. कई लोगों ने मुझे लाल चूड़ा के लिए कन्विंस करने की कोशिश की, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं को करना चाहती थी, उस पर कायम रही और पीछे मुड़कर नहीं देखा.
इसके अलावा कृति ने अपनी शादी का लहंगा सिलेक्ट करते समय अपनी दिवंगत सासू मां की आखिरी इच्छा का भी ख्याल रखा. पुलकित की मां और कृति की सास की इच्छा थी कि उनकी होनेवाली बहू शादी में पिंक रंग का लहंगा पहने, उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए कृति ने शादी के दिन पिंक लहंगा ही पहना था.
अब कृति के इस जेस्चर से फैंस इंप्रेस हो रहे हैं और मां और नानी की विरासत का सम्मान करने के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि बाकी एक्ट्रेस को भी कृति से सीखना चाहिए और शादी के लिए परंपराओं का पालन करना चाहिए.