नागिन और ये है मोहब्बतें' स्टार कृष्णा मुखर्जी ने अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है. बता दें कि कृष्णा मुखर्जी के बॉयफ्रेंड नेवी में ऑफिसर हैं और उनका नाम चिराग बटलीवाला है. टीवी एक्टर एक्टर अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने कृष्णा मुखर्जी की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
छोटे परदे पर 'नागिन; और ;ये है मोहब्बतें' जैसे शो में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर चुकी कृष्णा मुखर्जी ने अपनी बॉयफ्रेंड चिराग बटलीवाला के साथ सगाई कर ली है. कृष्णा और चिराग की सगाई इंटिमेट सेरेमनी में हुई. इस इंटीमेट सेरेमनी में कपल ने रिंग एक्सचेंज की.

बीते कल कपल ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में मनाली में सगाई की. इस सेरेमनी में शिरीन मिर्जा, एली गोनी और जैस्मीन भसीन सहित कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए.

कृष्णा मुखर्जी के बेस्ट फ्रेंड व एक्टर अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कृष्णा मुखर्जी और चिराग के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर शेयर की है.

सगाई की इन तस्वीरों में कृष्णा ने वाइट कलर का खूबसूरत गाउन पहना था, जिसमें एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही थीं.

अपने लुक को एक्ट्रेस ने नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स के साथ मिनिमल रखा था सटल मेकअप और हाफ बंधे बालों से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया था.

दूसरी तरफ कृष्णा के मंगेतर चिराग बाटलीवाला ने सूट या ट्रेडिशनल आउटफिट की जगह नेवी की वर्दी पहनी थी, जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे थे. कृष्णा ने भले ही सगाई अभी की है, लेकिन शादी 2023 में करेंगी.
टीवी एक्टर अली गोनी कृष्णा मुखर्जी और चिराग बटलीवाला की सगाई से बेहद खुश है. अपनी ख़ुशी को जताते हुए अली ने सोशल मीडिया पर कल्प की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.




