कृष्ण जन्माष्टमी 2017: शुभ मुहूर्त पर व्रत-पूजा से पूरी करें मनोकामना (Krishna Janmashtami 2017: Date-Time-Pooja-Rituals)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
तंत्र शास्त्र के अनुसार, किसी भी सिद्धि या मनोकामना को पूरा करने के लिए चार रात्रि बहुत शुभ मानी गई हैं. इन्हीं में से एक है मोहिनी रात्रि, जो कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाई जाती है. यह बहुत ही शुभ व पवित्र रात्रि होती है. इस मौके पर शुभ मुहूर्त पर व्रत-पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है. आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं.
धन वृद्धि के लिए, सौभाग्यप्राप्ति के लिए, जॉब और बिज़नेस में तरक्की के लिए, असंभव कार्य करने हेतु, विवाह, आपर्षण... अपनी तमाम मनोकामनाएं पूरी करने के लिए देखें पंडित राजेंद्र जी का ये वीडियो:
https://www.youtube.com/watch?v=yOUprJuQdZk