Close

टीवी की यंग एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने कर दिया कमाल, इस कारनामे के लिए कोरियन सरकार ने प्रेस्टिज अवॉर्ड से किया सम्मानित (Korean Government Honored Young TV Actress Anushka Sen With a Prestige Award)

टीवी की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का सेन (Anushka Sen) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बहुत कम उम्र में उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अब अनुष्का सेन ने कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसके लिए उन्हें कोरियन सरकार (Korean Government) ने प्रेस्टिज अवॉर्ड (Prestige Award) से सम्मानित किया है. जी हां, कोरिया (Korea) और भारत (India) के बीच रिश्ते मजबूत करने के लिए अनुष्का सेन को प्रेस्टिज अवॉर्ड दिया गया है. इस सम्मान को पाकर जहां अनुष्का शर्मा बेहद खुश हैं तो वहीं उनके चाहने वाले भी इस उपलब्धि के लिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

अनुष्का शर्मा महज 22 साल की हैं और उनकी उम्र को देखते हुए इस उपलब्धि को काफी प्रभावशाली बताया जा रहा है. दरअसल, ऑनरेरी एंबेसडर ऑफ कोरियन टूरिज्म के रूप में अनुष्का ने कोरिया और भारत के बीच सांस्कृतिक अंतर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह भी पढ़ें: 21 साल की अनुष्का सेन ने मुंबई में ख़रीदा करोड़ों का आलीशान घर, मम्मी-पापा संग किया गृह प्रवेश… (‘Our New Home, Sen Family… Another Dream Came True’ Anushka Sen Buys New Home In Mumbai At The Age Of 21, See Pictures)

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और कोरिया के रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने जो डेडीकेशन दिखाया है, वो काबिले तारीफ है. एक्ट्रेस के इसी डेडीकेशन ने उन्हें ग्लोबल पहचान दिलाई है. एक्ट्रेस ने इस अवॉर्ड और अपनी उपलब्धि की झलकियों को इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स के साथ शेयर किया है.

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा है- 'मैं आप सभी के साथ एक और खास पल शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं. कोरिया और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने के मेरे प्रयासों के लिए मुझे सियोल बिजनेस एजेंसी के सीईओ मिस्टर ह्यून वू किम से अवॉर्ड प्राप्त करने का सम्मान मिला है. इसके लिए एशिया के डायरेक्टर ली जंग-सब का धन्यवाद.'

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है- 'केड्रामा में काम करने का मेरा सपना, कोरिया टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त होना और अब कोरिया-भारत के रिश्ते को मजबूत करने में मेरी कोशिशों को पहचान मिलना मुझे और ज्यादा काम करने के लिए प्रेरित करेगा.' एक्ट्रेस की इस उपलब्धि पर उनके चाहने वाले लगातार बधाई दे रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले अनुष्का सेन कोरिया में बिलबोर्ड पर दिखने वाली इकलौती भारतीय होने की वजह से सुर्खियों में बनी हुई थीं. 22 साल की उम्र में अनुष्का ने सोशल मीडिया पर 50 मिलियन फॉलोअर्स का लॉयन फैन बेस हासिल कर लिया है और अब उनकी उपलब्धियों में प्रेस्टिज अवॉर्ड भी जुड़ गया है. यह भी पढ़ें: अनुष्का सेन से लेकर जन्नत जुबैर तक, टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने ऑनस्क्रीन किसिंग सीन्स को कहा ‘ना’ (From Anushka Sen to Jannat Zubair, These TV Actresses Said No for Onscreen Kissing Scenes)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अपनी हालिया रिलीज 'दिल दोस्ती डिलेमा' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. अनुष्का जल्द ही एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रही हैं. उन्हें 'बालवीर', 'झांसी की रानी' और 'यहां मैं घर-घर खेली' जैसे कई शोज में देखा जा चुका है.

Share this article