Close

कोरियन चीज़ बन (Korean Cheese Bun)

  सामग्री 2 बर्गर बन 150 ग्राम क्रीम चीज़ 2 टेबलस्पून फ्रेश क्रीम 50 ग्राम बटर 3 टेबलस्पून लहसुन चिली फ्लैक्स और ऑरिगेनो स्वादानुसार विधि बर्गर बन में बीच में प्लस के निशान में चीरा लगाएं. फेश क्रीम और क्रीम चीज़ को मिलाकर अच्छी तरह फेंटें और इसे ब्रेड के चीरे में भर दें. बटर को पिघलाएं. इसमें लहसुन, चिली फ्लैक्स और ऑरिगेनो मिलाएं. बर्गर के चीरे वाले पार्ट को बटर में डिप करें और ओवन में बेक करें. गरमागरम सर्व करें. यह भी पढ़ें: पनीर-चीज़ स्टिक्स (Paneer Cheese Sticks)

Share this article