Close

कोलकाता स्नैक्स: विक्टोरिया टोस्ट (Kolkata Snacks: Victoria Toast)

कोलकाता के फेमस स्ट्रीट फूड का मज़ा लेना चाहते है, ट्राय करें विक्टोरिया टोस्ट-

सामग्री: टॉपिंग के लिए:

  • 1-1 टमाटर, प्याज़ और आलू (तीनों उबले और कटे हुए)
  • 2-3 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • आधा टीस्पून मूरी मसाला (बाजार में उपलब्ध)
  • 1-1 टेबलस्पून नींबू का रस, हरी चटनी और मीठी चटनी
  • 3 टेबलस्पून ताज़ा नारियल (कटा हुआ)
  • 3 टेबलस्पून भुनी हुई मूंगफली
  • नमक स्वादानुसार

अन्य सामग्री:

  • ब्रेड की 4 स्लाइसेस
  • 1 टीस्पून मूरी मसाला
  • 1 टेबलस्पून नींबू का रस
  • आधा कप बारीक सेव
  • 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
  • थोड़ी-सी भुनी हुई मूंगफली
  • नमक स्वादानुसार

विधि:

  • टॉपिंग की सामग्री को बाउल में अच्छी तरह मिलाएं.
  • ब्रेड के किनारे काटकर उसे चार टुकड़ों में काट लें.
  • डिश में ब्रेड क्यूब्स रखें. नींबू का रस और मूरी मसाला छिड़कें.
  • हरी चटनी और मीठी चटनी लगाकर आलू वाला मिक्सचर फैलाएं.
  • हरा धनिया, मूरी मसाला, नमक सेव, मूंगफली बुरककर सर्व करें.

Share this article