अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. अक्षय फिलहाल फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अक्षय ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) के उस कमेंट पर रिएक्शन दिया है जिसमें उन्होंने उनकी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा (Toilet Ek Prem Katha) पर विवादित बयान दिया था.
जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर क्या कहा था

जया बच्चन एक इवेंट में बोल रही थीं, जहां उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा (Jaya Bachchan Toilet Ek Prem Katha) को फ्लॉप कह दिया था. उन्होंने कहा, "फिल्म का टाइटल देखिए. मैं ऐसे टाइटल वाली फिल्म कभी नहीं देखूंगी. यह कोई टाइटल है?" इसके बाद जया बच्चन ने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्हें ऐसे टाइटल वाली फिल्म देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी. जब कुछ लोगों ने हाथ उठाया, तो उन्होंने कहा कि इतने सारे लोगों में से मुश्किल से चार लोग ही फिल्म देखना चाहते हैं. यह बहुत दुखद है. यह तो फ्लॉप है. जया बच्चन का ये बयान कई दिनों तक सुर्खियों में बना रहा.
अक्षय ने जया बच्चन को दिया करारा जवाब

अक्षय ने तब इस मुद्दे पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. लेकिन हाल ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर (Akshay Kumar breaks silence on Jaya Bachchan's criticism) बात की. एक्टर ने कहा, "मुझे नहीं लगता किसी ने टॉयलेट एक प्रेम कथा की आलोचना की है. कोई बेवकूफ ही होगा, जो ऐसी फिल्मों की बुराई करेगा. आप खुद देख लीजिए, मैंने पैडमैन बनाई, मैंने एयरलिफ्ट की, टॉयलेट एक प्रेम कथा, केसरी, और अब केसरी चैप्टर 2… बहुत सारी ऐसी फिल्में बनाई, जो लोगों को काफी कुछ सिखाती हैं." उन्होंने आगे कहा, "अब अगर उन्होंने (जया बच्चन) कहा है तो फिर सही होगा. अगर टॉयलेट: एक प्रेम कथा फिल्म बनाकर मैंने कोई गलत काम किया तो फिर अगर वो कह रहे होंगे तो सही होगा."

अक्षय कुमार का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इन पर अपना-अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.

अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ (Kesari 2) इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है. फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित है, जिसमें अक्षय वकील सी. शंकरन नायक (C Sankaran Nair) के किरदार में नजर आएंगे, जो साहसी और जुझारू वकील थे और जिन्होंने जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार (Jallianwala Bagh massacre) के खिलाफ ब्रिटिशर्स से कानूनी लड़ाई लड़ी थी. इस फिल्म में अक्षय के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.