करण जौहर (Karan Johar) रियलिटी चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन-8' (Koffee With Karan 8) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस चैट शो में करण जौहर काउच पर बैठे सेलिब्रिटी की पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्सों का खुलासा करते नजर आते हैं. दीपिका पादुकोण -रणबीर सिंह और सनी देओल -बॉबी देओल के बाद शो के तीसरे एपिसोड सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) शो में एक दूसरे की पर्सनल लाइफ के कई दिलचस्प खुलासे करती नजर आ रही हैं और एक बार फिर सारा ने अपनी सिंपलीसिटी और साफगोई से फैंस का दिल जीत लिया है. खासकर उन्होंने पहली बार कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) संग अपने रिश्ते पर बात की.
'कॉफी विद करण' के लेटेस्ट एपिसोड में करण ने सारा से कार्तिक आर्यन संग उनके ब्रेकअप पर सवाल किया. करण जौहर ने दावा किया कि सारा अली खान भले ही फिलहाल सिंगल हैं, लेकिन एक टाइम था जब सारा और अनन्या दोनों ने एक ही लड़के कार्तिक आर्यन को डेट किया है. अब तक सारा ने हमेशा कार्तिक आर्यन संग अपने रिलेशनशिप (Sara Ali on Relationship with Kartik Aryan) पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन पहली बार उन्होंने कार्तिक संग अपने रिश्ते का सच बताया और ब्रेकअप के बाद का हाल भी बयां किया.
करण ने उनसे साफ साफ पूछा कि जिसे वे डेट कर चुकी हैं, क्या उसके साथ फ्रेंडशिप बनाए रखना आसान है? इस पर सारा ने कहा, "मैं ये नहीं कहती कि यह सब आसान है, क्योंकि ये थोड़ा ज्यादा अजीब लगेगा. यह हमेशा आसान नहीं होता. जब आप किसी के साथ इन्वॉल्व होते हैं, चाहे वह दोस्त हो, प्रोफेशनली हो, रोमांटिक तौर पर हो, खास तौर से अगर मैं अपनी बात करूं, तो में इसमें इन्वॉल्व हो जाती हूं. मैं अपना पूरा जोर लगा देती हूं. मैं यह नहीं कहूंगी कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. ये चीजें आपको अफेक्ट करती हैं."
सारा ने आगे कहा, "लेकिन फाइनली आपको उससे आगे बढ़ना होगा. इंडस्ट्री में कुछ भी परमानेंट नहीं है. लेकिन मैं उस इंसान से कभी बात नहीं करूंगी, ये यहां प्रैक्टिकली पॉसिबल नहीं है. ये सब कभी नहीं होता और हमेशा नहीं होता."
बता दें कि साल 2020 में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के बीच फिल्म 'लव आज कल 2' के सेट पर नजदीकियां बढ़ी थीं. कार्तिक और सारा की कई रोमांटिक तस्वीरें भी सामने आई थीं. कहा तो यह भी जाता है कि दोनों के इस रिश्ते से सारा की मां अमृता सिंह नाराज हो गई थीं. इस वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया था.