Close

पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन की फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, हीरोइन को मिल रहे बस इतने (Knowing The Fees Of Allu Arjun For Pushpa 2, Your Senses Will Be Blown Away, The Heroine Is Getting Just This Much)

2022 की सबसे चर्चित फिल्मों में से 'एक पुष्पा द राइज' ने इतिहास रच दिया. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. फैंस की डिमांड और उनके उम्मीद से परे प्रदर्शन के चलते इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर काम शुरू हो चुका है. अल्लू और इस फिल्म की लीडिंग लेडी रश्मिका के फैंस इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट पर नजर बना रहे हैं, जिसमें फिल्म की स्टोरी लाइन से लेकर एक्टर्स की फीस पर भी सबकी नजरें लगी हैं कि आखिर किसे कितने पैसे दिए रहे है.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अल्लू की फीस ने की प्रोड्यूसर की जेब ढीली - अल्लू अर्जुन यूं तो साउथ का जाना माना नाम हैं लेकिन जो स्टारडम उन्हें 'पुष्पा द राइज' ने दिया है इससे हर कोई वाकिफ है. आज हर मेकर उनके साथ काम करने को इच्छुक है और वो भी मुंह मांगी कीमत पर. शायद यही वजह है कि उनकी बढ़ती ब्रांड वैल्यू के चलते उन्हें 'पुष्पा 2' के लिए रिपोर्ट्स के अनुसार 125 करोड़ रुपए की भारी फीस दी जा रही है, जो उनकी पिछली फीस से काफी ज्यादा है. रिपोर्ट्स के अनुसार पहले पार्ट के लिए अल्लू ने 35 करोड़ लिए थे और साथ ही फिल्म के प्रॉफिट में भी अपना हिस्सा लिया था.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

रश्मिका को मिले मात्र इतने रुपए - वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की ऐक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को महज 5 करोड़ मिल रहे हैं. इसके अलावा निर्देशक और लेखक सुकुमार इस फिल्म के लिए 50 करोड़ में माने हैं. देखा जाए तो रश्मिका फीस के मामले में काफी पीछे रह गई हैं.

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने 9 करोड़ के ऑफर को ठुकराया, फिल्म नहीं बल्कि इसके लिए मिल रही थी कीमत (Karthik Aryan Turned Down The Offer Of 9 Crores, Not The Film But Was Getting The Price For It)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बॉक्स ऑफिस पर की थी तबाड़ तोड़ कमाई - 'पुष्पा द राइज' ने रिलीज के दिनों से ही बॉक्स ऑफिस पर भयंकर कमाई की थी. हिंदी में जहां इसने 100 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड इसने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म की कहानी से लेकर गानें तक लोगों को बेहद पसंद आये थे. आपको बता दें कि ये फिल्म तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा के साथ ही हिंदी में भी रिलीज की गई थी. पुष्पा - द राइज अल्लू अर्जुन की पहली फिल्म थी, जिसे तेलुगु के साथ पैन इंडिया रिलीज किया गया था. फिल्म पुष्पा में न सिर्फ अल्लू अर्जुन का अभिनय जोरदार रहा है बल्कि उनकी डायलॉग डिलीवरी से लेकर डांस स्टेप तक सब कुछ लोगों के सिर चढ़ कर बोला था.

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर का बीफ को लेकर दिया गया बयान फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए बन सकती है और बड़ी मुसीबत (Ranbir Kapoor’s Statement About Beef Can Become A Big Problem For The Film Brahmastra)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

2023 में 'पुष्पा द रूल ' के रिलीज होने की बात सामने आ रही है. हालांकि मेकर्स द्वारा अभी इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है, लेकिन पार्ट 2 के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार यश हैं बॉलीवुड के इस एक्टर के जबरा फैन, साथ काम करने की जता चुके हैं इच्छा (South Superstar Yash Is A Jabra Fan Of This Bollywood Actor, has Expressed His Desire To Work Together)

Share this article