Close

जानें टीवी स्टार्स के पसंदीदा पारंपरिक फैशन… (Know The Favorite Traditional Fashion Of TV Stars…)

'श्रीमद् रामायण' धारावाहिक, जो सोनी सब पर प्रसारित होता है में सीता का क़िरदार निभाने वाली प्राची बंसल इस संबंध में अपनी यादें ताज़ा करते हुए कहती हैं- अपनी मां का ख़ूबसूरत लहंगा पहनना मेरे परिवार की विरासत के एक हिस्से में कदम रखने जैसा है. इसमें पुरानी यादों का एहसास है, जो इसे हर बार पहनने पर ख़ास महसूस कराता है. मुझे इसे हल्के मेकअप और लंबी बालियों के साथ पहनना पसंद है. यह ख़ुद के प्रति सच्चे रहते हुए अतीत का सम्मान करने का मेरा तरीक़ा है.

'बादल पे पांव है' सीरियल में बानी की भूमिका निभाने वाली अमनदीप सिद्धू पारंपरिक पोशाक के प्रति अपने बढ़ते प्यार के बारे में बताती हैं- मुझे पारंपरिक पोशाकें बहुत पसंद आने लगी हैं, न केवल सेट पर बल्कि मेरी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में भी. बानी, जो अक्सर पंजाबी आउटफिट पहनती है, के क़िरदार ने मुझे अपनी जड़ों के और भी क़रीब महसूस कराया है. जब मैं चिकनकारी कुर्ता डेनिम के साथ पहनती हूं, तो यह कैजुअल लगता है. लेकिन मेरी सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा होता है. मेरा स्टाइल मिनिमलिज्म की ओर झुका हुआ है, इसलिए मैं एक्सेसरीज़ को हल्का रखती हूं. बस कुछ स्टैंडआउट पीस जैसे लंबे झुमके या एक सिंपल बिंदी. बानी के क़िरदार में मैंने जो नाक की अंगूठी पहनी है, वह मेरे लिए ख़ास रही, क्योंकि यह मेरे लिए एक छोटे से सपने को पूरा करने जैसा था.

यह भी पढ़ें: बेटे-बहू के तलाक की खबरों पर पहली बार अमिताभ ने तोड़ी चुप्पी, पोती आराध्या के लिए लिखी दिल की बात: वो हमारे दिल दिमाग में हैं (Big B finally breaks silence amidst Aishwarya- Abhishek’s divorce rumours, Writes special blog for Aaradhya: She will remain in our hearts and minds)

'वागले की दुनिया' शो में सखी के नाम से मशहूर चिन्मयी साल्वी कपड़ों के सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करती हैं. उनका कहना है- साड़ी या नौवारी (9 गज की साड़ी) पहनना मुझे ख़ुद से किसी ख़ास एहसास से जोड़ता है. यह विरासत को पहनने जैसा है. इसमें मुझे अपना निजी ट्विस्ट जोड़ने में मज़ा आता है. कभी-कभी यह एक आधुनिक हेयरस्टाइल होता है या एक क्लासिक साड़ी को समकालीन ब्लाउज़ के साथ जोड़कर एक टाइमलेस और ताज़गी भरा लुक तैयार किया जाता है. मेरे लिए फैशन का मतलब उन तत्वों को मिलाना है, जो परंपरा का सम्मान करते हैं लेकिन यह भी बताते हैं कि मैं आज कौन हूं.

'बादल पे पांव है' में मन्नत अरोड़ा की भूमिका निभा रही आस्था गुप्ता जीवंत रंगों और कॉम्प्लेक्स डिटेल्स में रुचि रखती हैं. वह कहती हैं- गहरा लाल और सुनहरा रंग बहुत ही आनंददायक है. यह रंग गर्मजोशी और उत्सव की भावना लाते हैं. जब मैं अपने आउटफिट को स्टाइल करती हूं, तो मैं ऐसी एक्सेसरीज़ चुनती हूं, जिनमें कॉम्प्लेक्स डिटेल्स होते हैं, जैसे कढ़ाई वाले बैग या बोल्ड इयररिंग्स, जो एक यूनिक टच देते हैं. मेकअप भी मेरे लिए महत्वपूर्ण है. मुझे काजल से अपनी आंखों को निखारना और एक हल्का ब्लश लगाना पसंद है, यह सुनिश्चित करते हुए कि मेरे लुक के प्रत्येक एलिमेंट को रैडिएंट और कम्प्लीट बनाता है. यह सब एक ऐसा लुक बनाने के बारे में है, जो सुरुचिपूर्ण और जीवन से भरा हुआ लगे.


यह भी पढ़ें: स्ट्रगल के दिनों में गुजारा करने के लिए 12 लोगों का खाना बनाते थे कार्तिक आर्यन, आज एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए करते हैं चार्ज (Kartik Aaryan Used to Cook Food For 12 People to Survive During Stutggle Days, Today He Charges Crores of Rupees For a Film)

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Share this article