प्रियंका चोपड़ा के इंगेजमेंट रिंग की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप (Know The Cost Of Priyanka Chopra’s Engagement Ring From Nick Jonas)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
प्रियंका और निक जोनस अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने के लिए तैयार हैं. हालांकि उनके शादी की कोई आधिकारिक धोषणा नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इस बारे में सुनने को मिल सकता है, क्योंकि निक के पैरेंट्स भारत पहुंच चुके हैं. आपको बता दें कि मनीष मल्होत्रा की पार्टी में प्रियंका अपनी इंगेजमेंट रिंग के साथ देखी गईं. आप हम आपको इस रिंग की कीमत बताना चाहेंगे. अमेरिकी अख़बार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका के सगाई की अंगूठी की कीमत तक़रीबन 2.1 करोड़ रुपए है. सुनकर हैरान रह गए ना आप.
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि निक के पैरेंट्स रोका यानी सगाई के लिए इंडिया पहुंच चुके हैं. सूत्रों के अनुसार, निक और प्रियंका की सगाई रविवार को उनके जूहू स्थित बंगले में होगी, जिसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ेंः इस शख्स को डेट कर रही हैं चंकी पांडे की बेटी अनन्या? (Is Ananya Panday Dating Designer Monisha Jaising’s Son Karan?)