HBD Jacqueline: यह राजकुमार था जैकलिन का पहला प्यार (Know About The Love life Of Jacqueline Fernandez)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आज बॉलीवुड दीवा जैकलिन फर्नांडिस का जन्मदिन है. आज वे पूरे 33 वर्ष की हो गईं. जन्मदिन के अवसर पर श्रीलंका की इस सुंदरी की लवलाइफ के बारे में जानिए कुछ अनकहे व रोचक तथ्य.बहरीन के राजकुमार थे जैकलिन के पहले प्यार
जैकलिन के पहले ब्वॉयफ्रेंड का नाम बिन राशिद अल खलीफा है, जो बहरीन के शाही परिवार का हिस्सा हैं. उन दोनों का रिश्ता 2011 में ख़त्म हो गया. जैकलिन ने जब उन्हें छोड़ दिया, तो दुखी होकर उन्होंने जैकी नामक म्यूज़िक एल्बम रिलीज़ किया.
सलमान ख़ान के साथ जुड़ा था नाम
जैकलिन का नाम सलमान ख़ान के साथ भी जुड़ चुका है. जैकलिन भी सलमान ख़ान की तारीफ़ों के पुल बांधने में हिचकिचाती नहीं थीं. यहां तक कि फिल्म किक के लॉन्च के दौरान जैकलिन ने उन्हें खुल्लम खुल्ला किस भी किया था. सुनने में तो यह भी आया था कि सलमान ने जैकलिन को बांद्रा में 3 बीएचके फ्लैट गिफ्ट
किया था.
साजिद के साथ लिंक अप
जैकलिन और साजिद के अफेयर की बात किसी से छुपी नहीं थी. यहां तक कि 2013 में दोनों ने शादी करने तक का फैसला कर लिया था, लेकिन जैसे ही जैकलिन के करियर ने उड़ान भरी तो दोनों का रिश्ता टूट गया. सूत्रों के अनुसार, जब साजिद और जैकलिन के बीच अफेयर चल रहा था तो साजिद ने जैकलिन पर बहुत से प्रतिबंध लगा रखे थे. साजिद ने जैकलिन को जिस्म 2 और क्रिस 3 जैसी फिल्में साइन करने से मना कर दिया था.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अफेयर
जैकलिन के चहेतों की लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी आता है. एक फिल्म में काम करने के दौरान दोनों की नज़दीकियां सुर्खियों में थीं, लेकिन उनका रिश्ता ज़्यादा समय तक नहीं चला.
ये भी पढ़ेंः Vishwaroopam 2 Movie Review: ‘विश्वरूपम 2’ में दिखा कमल हासन का ज़बरदस्त एक्शन अवतार (Vishwaroopam 2 Movie Review)