उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'मिशन मंगल' जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों और हिट वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' में भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का जीतने वाली कीर्ति कुल्हारी (Kirti kulhari) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'हिसाब बराबर' (Hisab Barabar) के प्रमोशन में बिजी है. इसी सिलसिले में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके न्यू हेयर स्टाइल (Hair style) वाली पोस्ट को देखने के बाद लोग उन्हें लेस्बियन (Lesbian) समझने लगे थे.
एंटरटेनमेंट साइट बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कीर्ति ने अपने खूबसूरत बालों के बारे में बात की. एक्ट्रेस से पूछा गया कि जब आपने अपने बालों को छोटा किया तो कैसे कमेंट्स मिले.
पॉजिटिव कमेंट्स के बारे में बताते हुए कीर्ति बोली- जब मैंने अपने बाल कटवाए तो मुझे मैसेज आने लगे. एक टीनएज लड़की के पापा ने मैसेज करते हुए लिखा था कि आपके छोटे बालों से मेरी बेटी इतनी इंस्पायर हुई कि उसने मुझसे ऐसा हेयर स्टाइल कराने को कहा.
मुझे बहुत हैरानी हुई. मुझे लगा कि कोई ट्रेंड शुरू करने के लिए मैंने ये नहीं किया था, बस उस समय जो मुझे ठीक लगा. वही किया.
असल में बात ये थी कि फिल्म 'हिसाब बराबर' का आखिरी शूट था. मुझे लगा कि बाल बहुत कलर हो गए हैं. इन्हें काट लेना चाहिए. बाल काटने के बाद कई फीमेल्स के मैसेज मिले. मेरा ऐसा करना उन्हें अच्छा लगा.
कीर्ति ने ये भी कहा- बालों को लेकर भी लोगों पर बहुत प्रेशर होता है. सोशल प्रेशर है. फैमिली का प्रेशर है. ग्लैमर वाली इस इंडस्ट्री में रहते हुए और एक एक्ट्रेस होने के नाते मेरे लिए बालों को छोटा कराना बहुत बहादुरी वाला काम था.
निगेटिव कमेंट के बारे में बात करते हुए कीर्ति बोली- जब मैंने छोटे बाल कटा लिए तो लोगों को लगा कि मैं लेस्बियन हूं. उन्हें लगा था कि मैं जल्द ही ये अनाउंस करूंगी. यहां पर किसी का समलैंगिक होना इस बात पर निर्भर करता है कि वह अपना हेयरस्टाइल कैसे रखती है.