आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी को लगभग एक सप्ताह बीत गया है, लेकिन अभी सोशल सोशल मीडिया पर इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में फ़िल्म प्रोड्यूसर किरण राव ने इरा और नूपुर की शादी की अनसीन और गॉर्जियस फोटोज़ शेयर कीं हैं.
आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ 10 जनवरी को राजस्थान के उदयपुर में रॉयल तरीक़े से शादी रचाई. लेकिन उससे पहले कपल ने 3 जनवरी को रजिस्टर्ड शादी की थी.
शादी के एक सप्ताह बीत जाने पर भी इरा और नूपुर की शादी सोकैल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
हाल ही में आमिर खान की एक्स वाइफ और फ़िल्म प्रोड्यूसर किरण राव ने कपल की यादगार शादी की अनसीन फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
फ़िल्म प्रोड्यूसर द्वारा शेयर की गई हार्ट वार्मिंग फोटोज में बेटी की शादी में खान परिवार के खुशी के पलों को बेहद खूबसूरती से कैप्चर किया गया है.
इन तस्वीरों में 4-5 दिन तक चलने वाले सेलिब्रेशन में प्रोड्यूसर ने फैंस को अपने फैशन और स्टाइल का क्लोज़र लुक दिखाया है.
कुछ फोटोज़ में किरण राव ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस, वाइट स्लीवलेस कॉकटेल ड्रेस और डिज़ाइनर साड़ी में बेहद सुंदर नज़र आ रही है.
फोटोज की सीरीज में एक तस्वीर में किरण राव का बेटा आजाद दूल्हा दुल्हन बने इरा खान और नूपुर शिखरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहा है.
इन फोटोज़ को शेयर करते हुए किरण ने कैप्शन में लिखा है- सुपर फन वेडिंग में हमने एकसाथ हंसे, गाना गाया, डांस किया, एक दूसरे को हग किया, साथ पोज़ दिए औए ख़ूब सारी मस्ती की.