Close

किड्स फेवरेट: स्मोकी गार्लिक ब्रेड (Kids Favourite: Smoky Garlic Bread)

गार्लिक ब्रेड बच्चों का फेवरेट होता है, तो रेस्टोरेंट से मंगाने की बजाय क्यों नहीं इसे घर पर ही ट्राई किया जाए-

[caption id="attachment_321071" align="alignnone" width="680"] Photo source: freepic.com[/caption]

सामग्री:

  • 2 ब्रेड की स्लाइस
  • 8-10 कलियां लहसुन की (भुनी और कुटी हुई)
  • 1 टेबलस्पून बटर
  • 1 टेबलस्पून कटा हुआ हरा धनिया
  • 1/4 कप कद्दूकस किया हुआ चीज़
  • चिली फ्लेक्स, नमक और इटालियन हर्ब स्वादानुसार

विधि:

  • बाउल में लहसुन, बटर, हरा धनिया, चिली फ्लेक्स और इटालियन हर्ब को मिक्स करें.
  • ब्रेड के दोनों तरफ लहसुन वाला मिक्सचर लगाएं.
  • चीज़ और चिली फ्लेक्स बुरक कर नॉनस्टिक पैन में दोनों तरफ से सेंक लें.
  • गरम-गरम सर्व करें.

Share this article