Close

किड्स फेवरेट: कोरियन चीज़ कॉर्न डिप विद नाचोज (Kids Favourite: Korean Cheese Corn Dip With Nachos)

बच्चों के कुछ नया स्नैक्स बनाने चाहते हैं तो कोरियन चीज़ कॉर्न डिप विद नाचोज कर सकते हैं. डिप के साथ नाचोस का फ्लेवर उन्हें बहुत पसंद आएगा.


सामग्री: डिप के लिए:

  • आधा कप उबले हुए कार्न
  • 3 टेबलस्पून मेयोनीज
  • नमक, चिली फ्लेक्स और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • 1 टीस्पून शक्कर पाउडर
  • 3 टेबलस्पून मोजरेला चीज़ (आधा अलग बचा कर रखें)
  • 1 हरी प्याज़ का हरा वाला भाग (कटा हुआ)

अन्य सामग्री:

  • 2 पैकेट नाचोज.

विधि:

  • बाउल में डिप बनाने की सारी सामग्री को मिक्स कर लें.
  • मिक्सचर को चिकनाई लगे बेकिंग ट्रे में फैलाएं.
  • ऊपर से बचा हुए चीज़, चिली फ्लेक्स और थोड़ा-सी हरी प्याज़ बुरकें.
  • प्रीहीट अवन में चीज़ पिघलने तक बेक करें.
  • नाचोज के साथ सर्व करें.

Share this article