बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल में से कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani-Sidharth Malhotra) अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स (To Be Parents) बनने जा रहे हैं. पिछले महीने की 28 फरवरी को कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी को गुड न्यूज को अपने फैंस के साथ शेयर किया था.

कियारा आडवाणी ने 28 फरवरी 2025 को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की खुश खबर को अपने फैंस और फॉलोवर्स के साथ शेयर किया था. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके दोनों हाथों में नवजात बच्चे के ऊन के बने हुए जुराब की जोड़ी थी.

इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था- हमारी लाइफ का सबसे बड़ा गिफ्ट👼 आने वाला है ❤️🧿🙏🏻.जब से कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है, तब से एक्ट्रेस मीडिया की लाइमलाइट में छाई हुई है. कभी अपने फैशन सेंस और लुक्स की वजह से तो कभी अपनी ग्लोइंग स्किन के कारण.

क्या आप जानते हैं कि अपने पुराने इंटरव्यू में कियारा ने कहा था कि उन्हें बेटा और बेटी दोनोंकी चाह है. लेकिन अगर बेटी होती है तो वो करीना कपूर के जैसी हो.

दरअसल कियारा आडवाणी का एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि वे हेल्दी बेबी चाहती हैं. लेकिन जन एक्ट्रेस से ये सवाल पूछा गया कि अगर उनके जुड़वाँ बच्चे होते हैं तो वे किस लिंग को पसंद करेंगी. कियारा ने तब भी यही जवाब दिया था कि मैं तो बस भगवान से दो हेल्दी बच्चे उपहार में चाहती हूं.

होस्ट ने कियारा से पूछा गया कि करीना कपूर के किन किन क्वालिटीज को वे अपनी बेटी में देखना चाहेंगी. कियारा ने कहा- करीना कपूर का कॉन्फिडेंस, उनके एक्सप्रेशन और उनका औरा. ये सभी गुण वे अपनी बेटी में होने चाहती है.

बता दें कि कियारा आडवाणी को हाल ही में अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां पर दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे हुए नज़र आए.