कियारा आडवाणी जल्द ही मम्मी बनने वाली है. हाल ही में एक्ट्रेस ने चैत्र नवरात्रि के मौके पर अष्टमी के दिन माता को चढ़ाए जाने वाले स्पेशल प्रसाद पूरी, चना और हलवे की झलक दिखाई है.

बॉलीवुड के क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर जल्द ही खुशियां दस्तक देने वाली हैं. बहुत जल्द कपल के घर उनका पहला बेबी आने वाला है. हाल ही में कियारा ने चैत्र महीने मेमने वाले नवरात्रि की अष्टमी को माता को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद की झलक अपनी इंस्टा स्टोरी में दिखाई है.

कियारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अष्टमी के दिन माता को भोग लगाए जाने वाले और घर पर बने गए हलवा, चना और पूरी की फोटो शेयर की है. कैप्शन के तौर पर कुछ लिखा नहीं है, बस हाथ जोड़ने वाला इमोजी, रेड हार्ट और हार्ट आई इमोजी बनाए हैं.

कियारा ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं जिनमें एक्ट्रेस के फैंस पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा हैं.

बता दें कि कपल ने इसी साल सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की है.