बॉलीवुड की नई नवेली दुल्हन कियारा आडवाणी शादी के बाद अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने के साथ-साथ अपने ससुराल की ज़िम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रही हैं. कियारा अपने ससुराल में बहू का फर्ज़ निभाने के साथ ही एक अच्छी पत्नी बनने की पूरी कोशिश कर रही हैं. हाल ही में कियारा ने शादी के बाद की पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी इस नई जर्नी पर बात की और बताया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा कैसे पति हैं. इसके साथ ही उन्होंने ससुराल की ज़िम्मेदारियों पर भी खुलकर बात की.
बीते 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को एक महीने हो गए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कियारा ने कहा कि सिद्धार्थ के साथ शादी के बाद उनकी ज़िंदगी में काफी कुछ बदल गया है. एक्ट्रेस ने कहा कि शादी के बाद पहली बार वो घर अकेले संभाल रही हैं और इस दौरान उन्हें कई नई चीज़ों को सीखने का मौका मिल रहा है. यह भी पढ़ें: अथिया-केएल राहुल से लेकर कियारा-सिड तक, शादी के बाद अपनी पहली होली मनाएंगे बॉलीवुड के ये कपल्स (From Athiya-KL Rahul to Kiara-Sid, these Bollywood Couples will Celebrate Their First Holi after Marriage)
इंटरव्यू में कियारा ने कहा कि मैं पहली बार घर चला रही हूं. जब मैं अपने माता-पिता के घर में रहती थी, तब मैंने अपनी मां को इस तरह की सारी ज़िम्मेदारियों को निभाते देखा है, इसलिए मैं उनके लिए बहुत सम्मान रखती हूं. ससुराल में अपनी मां की तरह मैं भी अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाने की कोशिश कर रही हूं. यह सब बहुत प्यारा है और यह मेरी ज़िंदगी का एक खूबसूरत फेज़ है, जिसे निभाकर मैं बहुत खुश हूं.
पति सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए कियारा ने कहा कि वह सभी का बहुत सम्मान करते हैं और लोगों से बहुत गर्मजोशी से पेश आते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि सिद्धार्थ एक बहुत ही अच्छे लाइफ पार्टनर हैं, जो हमेशा मुझे प्रेरित करते हैं, चाहे वो काम करने के लिए हो या फिर किसी नई चीज़ को आज़माना हो. वो अक्सर मुझे हर चीज़ के लिए प्रेरित करते हैं.
बेशक दोनों शादी के बाद अपनी ज़िंदगी के हर लम्हे को एन्जॉय कर रहे हैं, लेकिन अगर उनकी लव स्टोरी की बात करें तो पहली बार उनकी मुलाकात फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर हुई थी. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और उनमें नज़दीकियां बढ़ने लगी थी.
कियारा ने यह भी कहा कि शादी के बाद भी हम दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है और हमारी केमेस्ट्री को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है. हमें 'शेरशाह' में एक-दूजे के साथ काम करने का मौका मिला और आगे भी हम स्वाभाविक रूप से एक साथ काम करना पसंद करेंगे. हम बस एक अच्छी स्क्रिप्ट की उम्मीद कर रहे हैं, जो हम दोनों को पसंद हो और हम एक बार फिर से एक साथ पर्दे पर दर्शकों को एंटरटेन कर सकें. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ से लेकर सलमान खान तक, खुद को फिट रखने के लिए ब्रेकफास्ट में ये चीज़ें खाना पसंद करते हैं ये सेलेब्स (From Katrina Kaif to Salman Khan, These Celebs Love to Eat These Things for Breakfast to Keep Themselves Fit)
गौरतलब है कि सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी के तहत सात फेरे लिए थे. कपल की शादी और शादी से जुड़ी रस्मों की कई खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा जल्द ही 'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक आर्यन के साथ नज़र आएंगी, जबकि सिद्धार्थ को आखिरी बार फिल्म 'मिशन मजनू' में रश्मिका मंदाना के देखा गया था.