सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी में मुंबई में हुए रिसेप्शन की फोटोज़ और वीडियोज खूब वायरल हो रहे है. फैंस न्यूली वेड्स कपल की इन तस्वीरों और वीडियोज पर खूब प्यार बरसा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ सोशल मीडिया ट्रोलर्स नई नवेली दुल्हन को रिसेप्शन में ब्लैक एंड वाइट ड्रेस पहनने, गले में मंगलसूत्र न और मांग में सिन्दूर न लगाने की वजह से और तरह से ट्रोल भी कर रहे हैं.
न्यूली मैरिड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 12 फरवरी को मुंबई में अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स और कलीग्स के लिए रिसेप्शन रखा था. कपल के रिसेप्शन में इंडस्ट्री के सभी सेलेब्स करीना कपूर खान, करण जौहर, आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, रणवीर सिंह, नीतू कपूर, काजोल, अजय देवगन, आदित्य रॉय कपूर, नेहा धूपिया, भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर सहित तमाम स्टार्स ने शिरकत की. कपल के रिसेप्शनकी तस्वीरें और वीडियोज़ इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/02/01.jpg)
रिसेप्शन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आड़वानी क्लासी लुक में नज़र आए. रिसेप्शन में कियारा इंडस्ट्री के फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का बनाया हुआ यूनिक फिशटेल गाउन पहने हुए नज़र आईं. क्रीम टोन्ड सिल्क टॉप और लॉन्ग टेल वाली ब्लैक वेलवेट स्कर्ट में कियारा बेहद क्लासी लग रही थी.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/02/2-4.jpg)
ट्रेडिशनल दुल्हन की तरह एक्ट्रेस ने ब्राइडल लुक को कम्पलीट करने के लिए न तो मांग में सिंदूर लगाया, न ही गले में मंगलसूत्र और हाथ में चूड़ा पहना. इसकी बजाय कियारा ने अपने गाउन से मैच करता हुआ एमरॉल्ड और डायमंड का नेकलेस पहना.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/02/kij-1-800x504.jpg)
ग्लैम मेकअप के साथ कियारा ने अपने ब्राइडल लुक को कम्पलीट किया जबकि सिद्धार्थ ब्लैक हुएद टक्सिडो में हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/02/article-202324312264444804000.17.37-PM-1-521x800.jpeg)
रिसेप्शन में कियारा के इस लुक को देखकर नेटिजेंस ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/02/article-202324312272244842000.17.38-PM-1-558x800.jpeg)
ब्लैक ड्रेस के अलावा एक्ट्रेस को गले मंगलसूत्र न पहनने, मांग में सिन्दूर न भरने और हाथ में छुड़ा न पहनने पर ट्रोलर्स उन पर बहुत भड़के।और उनके लिए बहुत बुरे कमेंट लिखे.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/02/article-202324312295744997000.17.42-PM-540x800.jpeg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/02/article-202324312290844948000.17.41-PM-1-800x191.jpeg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/02/article-202324312292444964000.17.41-PM-800x268.jpeg)