Close

ख़्वाबों के रंग… (Khwabon ke Rang- Home Decor)

आंखों के काजल से खींची है ख़्वाबों की लकीरें... लबों की सुर्ख़ी से रंग भरे हैं दीवारों पर... तेरी यादों के मौसम को सजाया है चिलमन में... और लिख दिया है मुहब्बत दिल की मीनारों पर... 

Home Decor

home decor

आपके घर-आंगन में भी चाहत और मुहब्बत बरसे, लेकिन इसके लिए आपको भी तो कुछ कोशिश करनी होगी, तो क्यों न अपने डेकोर को कुछ न्यू टच दें. अपने बेडरूम को दें नया अंदाज़, नया लुक और भर दें अपने ख़्वाबों के ढेरों रंग.

home decor

  • राइट डेकोर से आप अपने कमरे को दे सकते हैं डिफरेंट व स्टाइलिश लुक.
  •  आपको कूल लुक चाहिए, तो पूरे रूम को सिंगल कलर दें या फिर सिंगल कलर के ही डिफरेंट शेड्स यूज़ करें.
  •  दीवारों के कलर्स हों, बेडशीट्स, कुशन्स, कर्टेन्स या फिर अन्य एक्सेसरीज़- सबको एक ही कलर के डिफरेंट शेड्स दें.
  •  रूम बड़ा भी नज़र आएगा.
  •  आपको रूम का हरेक एलीमेंट और सेग्मेंट अलग दिखाना है, तो हर एक कॉर्नर व दीवार पर आई कैचिंग एक्सेसरीज़ यूज़ करें.
home decor
  •  छोटी-से-छोटी कोई चीज़ हो या फिर फर्नीचर व कवर्स- सब कुछ डिफरेंट व क्लासी होना चाहिए.
  •  टोन्स आपके बेडरूम को कोज़ी लुक व फील देंगे.
  •  वॉलपेपर्स आजकल हॉट फेवरेट हैं, तो अपने रूम का लुक एंड फील बदलने के लिए इन्हें यूज़ करें.
  •  न स़िर्फ कलर व फर्नीचर, बल्कि टेक्सचर भी बहुत ज़रूरी है डेकोर के लिए. आपके फैब्रिक का टेक्सचर आपके रूम को रिच लुक दे सकता है.
  • कस्टमाइज़्ड बेड पर स्टाइलिश ड्रेप्स आपको सपनों की दुनिया में ले जाएंगे.
  •  आप वॉल्स पर भी कर्टेन्स लगवाकर कुछ डिफरेंट व क्रिएटिव कर सकते हैं.
  •  आप वुडन टच देकर भी कुछ नया कर सकते हैं. ब्राइट कलर और डिफरेंट क्राफ्टिंग से बेडरूम को एक नया ही फील दें.
फोटो सौजन्य: अनीश मोटवानी एसोसिएट्स, साई चेम्बर्स, आर. सी. मार्ग, चेम्बूर (पूर्व), मुंबई- 400071 वेबसाइट: http://www.anishkmotwani.in

- ब्रह्मानंद शर्मा

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/