Close

खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर का 14 साल बाद पति से टूटा रिश्ता, तलाक के बाद 9 साल की बेटी संग छोड़ा पति का घर (Khallas Girl Isha Koppikar And Timmy Narang Part Ways After 14 Years Of Marriage, Actress has moved out of the matrimonial home along with her Daughter)

बॉलीवुड की खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर (Khallas Girl Isha Koppikar) को लेकर एक बड़ी न्यूज आ रही है. न्यूज ईशा की पर्सनल लाइफ से जुड़ी है. रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा अपने पति से अलग हो चुकी (Isha Koppikar Separation) हैं. पति टिम्मी नारंग (Timmy Narang) के साथ उनका हाल ही में डिवोर्स हो गया है और उन्होंने पति का घर छोड़ दिया है. शादी के 14 साल बाद दोनों का रिश्ता टूट गया है.

47 वर्षीय ईशा कोप्पिकर ने 2009 में टिम्मी नारंग से शादी की थी, जो कि पेशे से होटेलियर हैं. शादी के 5 साल बाद दोनों एक बेटी के पैरेंट्स बने थे, जिसका नाम उन्होंने रियाना रखा.  रियाना फिलहाल 9 साल की हैं. लेकिन शादी के 14 साल बाद कपल को लगा कि वो साथ नहीं रह सकते इसलिए दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.

कुछ समय से दोनों के बीच अनबन की खबरें आ रही थीं. कहा जा रहा था कि दोनों के बीच कंपेटिबिलिटी इश्यूज थे. इसके बावजूद दोनों ने शादी बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बात बन नहीं पाई, जिसके बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया और पिछले महीने यानी नवंबर में उनका तलाक (Isha Koppikar divorce) हो गया. बेटी की परवरिश की जिम्मेदारी ईशा ने ली है और पति का घर छोड़कर अलग रह रही हैं.

हालांकि एक्ट्रेस की ओर से इस पर अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है, पर मीडिया द्वारा कॉन्टैक्ट करने पर उन्होंने कहा कि कहने के लिये कुछ नहीं बचा. कुछ भी कहना काफी जल्दबाजी होगा और अभी इस बारे में बात करने की कंडीशन में नहीं हूं. प्लीज मुझे प्राइवेसी दी जाए.

बता दें कि खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग की पहली मुलाकात एक जिम में हुई थी, और कुछ मुलाकातों के बाद ही प्यार हो गया. दोनों ने तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया, इसके बाद साल 2009 में उन्होंने शादी कर ली. शादी के बाद ईशा ने एक्टिंग से दूरी बना ली और अपना बिजनेस शुरू कर दिया. साल 2019 में उन्होंने पॉलिटिक्स भी ज्वाइन किया और वुमन ट्रांसपोर्ट विंग की ओर एस बीजेपी प्रेसिडेंट के तौर पर कार्य कर रही हैं. फिल्मों की बात करें तो ईशा ने कृष्णा कॉटेज, डॉन, क्या कूल हैं हम, फिज़ा, 36 चाइना टाउन  जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने साउथ और मराठी फिल्में भी की हैं.

Share this article