Close

धन में वृद्धि के लिए घर में रखें ये 5 फेंगशुई शोपीस (Keep These 5 Fengshui Showpiece In House To Increase Wealth)

Fengshui Showpiece सुख सुविधाएं से भरपूर ज़िंदगी का मज़ा उठाने के लिए आर्थिक स्थिति का मजबूत होना बेहद ज़रूरी है. आपकी आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए पेश हैं कुछ उपयोगी फेंगशुई टिप्स (Fengshui Tips): हरियाली Fengshui Showpiece  धन-संपत्ति में वृद्धि के लिए कमरे की दक्षिण पूर्व दिशा में हरियाली का फोटो लगाएं, जैेसे- जंगल, पेड-पौधे, आदि. दक्षिण पूर्व दिशा का संबंध लकड़ी से होता है. इसलिए इस दिशा में पेड़-पौधे की तस्वीर लगाना शुभ होता है, लेकिन फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि तस्वीर में पानी या पहाड़ का दृश्य न हो. नारंगी का पौधा Orange Plant Showpiece  घर की दक्षिण पूर्व दिशा संपंति की सूचक होती है. इस कोने में नारंगी का पौधा लगाना बेहद शुभ है. सुनहरे, चमकदार, नारंगी के पौधे सोने के प्रति होते हैं. इनकी मौजूदगी से धन की वर्षा होती है. आप चाहें तो आर्टिफिशियल पौधे भी घर में रख सकती हैं. और भी पढ़ें: बनना चाहते हैं अमीर, तो घर में रखें वेल्थ वाज़ (Fengshui Wealth Vase Will Make You Wealthy) चायनीज़ सिक्के Chinese Coins आथिर्र्क स्थिति को मज़बूत बनाने के लिए चीनी सिक्के सहायक सिद्ध होते हैं. अत: तिजोरी में तीन चायनीज़ सिक्कों को लाल रंग के धागे में बांधकर रखें. ऐसा करने से तिजोरी कभी खाली नहीं होगी. अगर आप चायनीज़ रख रहें है, तो ध्यान रखें ये सिक्के असली हो, नकली नही. तीन टांगों वाला मेढक Fengshui Showpiece To Increase Wealth इसे घर के अंदर मुख्य द्वार के आसपास इस तरह से रखें कि मेढक घर के अंदर आता हुआ प्रतीत हो. इस बात का खास ख्याल रखें कि मेढक के मुंह में चायनीज़ सिक्का ज़रूर हो. फेंगशुई लाफिंग बुद्धा Feng Shui Laughing Buddha इसे घर में रखने से धन-दौलत में वृद्धि होती है. इसे मुख्य द्वार पर रखना शुभ होता है. लेकिन भूलकर भी इसे बेडरूम या किचन में न रखें और न ही इसकी पूजा करें. और भी पढ़ें: धन प्राप्ति के लिए 25 Effective वास्तु टिप्स (25 Effective Vastu Tips For Wealth And Prosperity)

Share this article