Close

‘क्या लड़की है यार, बाल सिल्की-सिल्की, गाल मिल्की-मिल्की, ये तो चलती-फिरती वनीला आइसक्रीम है…’ बोले फैंस जब जोधपुर की शाही शादी में साड़ी पहनकर पहुंचीं कैटरीना कैफ… (Katrina Kaif Looks Drop-Dead Gorgeous In Pastel Blue Saree As She Attends A Wedding In Jodhpur, See Stunning Pictures)

रविवार को कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) को सूट-सलवार में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था और उनके सिम्पल लुक ने फैंस का दिल जीत लिया था और अब कैटरीना की लेटेस्ट तस्वीरें (latest pictures) सामने आई हैं जिनमें वो साड़ी में लिपटी नज़र आ रही हैं. उनकी ये पिक्चर्स तेज़ी से वायरल हो रही हैं और फैंस उनके लुक की देखकर मदहोश हो रहे हैं.

कैट दरअसल जोधपुर (Jodhpur) में एक शादी (wedding l) अटेंड करने पहनचीं थीं और इस फ़ंक्शन के लिए उन्होंने पेस्टल कलर की साड़ी पहनी थी. खुद कैट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने लुक की पिक्चर्स शेयर की हैं और उनके इस लुक ने इंटरनेट पर आग लगा दी.

कैट बेहद खूबसूरतलग रही हैं इन तस्वीरों में. कैट का मेकअप भी मिनिमल है और बाल खुले हैं. कुल मिलाकर वो काफ़ी अट्रैक्टिव और प्यारी लग रही हैं. फैंस उनकी पिक्चर्स पर लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनके इस देसी लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं.

एक यूज़र ने लिखा- क्या लड़की है यार… बाल सिल्की-सिल्की, गाल मिल्की-मिल्की… ये तो चलती-फिरती वनीला आइसक्रीम है… अन्य यूज़र ने लिखा- उफ़्फ़ ये लुक मार ही डालेगा. फैंस उनको हॉट और ब्यूटीफुल कह रहे हैं, कोई हार्ट और फायर के ईमोजी पोस्ट कर रहा है. कोई उनको दुनिया की सबसे हसीन लड़की बता रहा है.

बताया जा रहा है कि ये शाही शादी नायका ग्रुप के परिवार की थी जो जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में रखी गई थी. इसके अलावा कैट ने एक रील भी पोस्ट की है जिसमें वो मेरा दिल ये पुकारे आजा पर अपनी अदाएं दिखा रही हैं, फैंस इसे गाने का बेस्ट वर्ज़न बता रहे हैं. कैट की रेशमी ज़ुल्फ़ें हवा में लहरा रही हैं और वो बेहद प्यारी लग रही हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/