बॉलीवुड के लवेबल कपल्स में से एक विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी को तीसरा साल चल रहा है और फैंस कपल्स की ओर से गुड न्यूज मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच न्यूज आ रही है कि कैटरीना प्रेग्नेंट (Katrina Kaif pregnant) हैं और जल्दी ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि विकी कौशल के साथ लंदन की सड़कों पर घूमते हुए उनकी एक वायरल वीडियो (Vicky Kaushal-Katrina Kaif london viral video) कह रही है, जिसमें उनका हेवी बेबी बंप नजर आ रहा है.
कैटरीना कैफ काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं और किसी इवेंट या फंक्शन में भी अपीयरेंस देने से परहेज कर रही हैं. ऐसे में फैंस पहले से ही कयास लगा रहे थे कि वो प्रेग्नेंट होंगी, इसलिए लाइमलाइट से दूर हैं. बाद में पता चला कि कैटरीना लंदन में हैं और वहां चिल कर रही हैं. अब विकी कौशल भी उन्हें कंपनी देने लंदन में पहुंचे हैं, जहां से वहां के गलियों में हाथों में हाथ डाले घूमने की एक वीडियो सामने आई है, जो आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गई है.
वीडियो में कैटरीना ने ओवरसाइज कपड़े पहने हुए हैं और उनका बेबी बंप (Katrina Kaif flaunts baby bump) साफ नजर आ रहा है. इसके अलावा विक्की पत्नी कैटरीना की एक्स्ट्रा केयर करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और बेबी बंप को ओवरसाइज्ड कपड़ों से छुपाती नजर आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि कैटरीना, दीपिका पादुकोण से पहले गुड न्यूज देंगी, क्योंकि उनका बेबी बंप दीपिका के बंप से हेवी नजर आ रहा है.
कुछ दिनों पहले कैटरीना ने विकी कौशल के बर्थडे पर खुद भी तीसरे के आने की हिंट दी थी. दरअसल हाल ही में विक्की कौशल ने अपना 36वां जन्मदिन मनाया. विक्की के बर्थडे पर कैटरीना ने पति की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की थीं. जिसमें उन्होंने तीन केक और तीन हार्ट एमोजिस ड्रॉप किए थे. तब भी फैंस ने कयास लगाया था कि तीसरी इमोजी नए मेहमान के लिए है, जो उनकी लाइफ में जल्दी ही आनेवाला है.
सूत्रों से खबर मिली है कि कैटरीना और विकी अपने पहले बेबी को लंदन में ही जन्म देंगे. इसके लिए उन्होंने सारी प्लानिंग भी कर ली है. विकी भी शूट से फुरसत मिलते ही लंदन पहुंच जाते हैं, ताकि ऐसे समय में अपनी लेडी लव के साथ टाइम स्पेंड कर सकें.