बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल कैटरीना कैफ और विकी कौशल विवाह बंधन में बंध गए. शादी के बाद कपल ने कल इंस्टाग्राम पर अपने ड्रीमिंग वेडिंग फोटोज शेयर किए. इन तस्वीरों में एक ओर जहां विकी और कटरीना ही बेहद क्यूट कपल लग रहे हैं. दुलहन के लिबास में कटरीना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं तो वहीं विकी कौशल भी काफी डैशिंग दिख रहे हैं. कल से ही उनकी वेडिंग की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दूल्हा-दुल्हन के रूप में दोनों इतने खूबसूरत और 'मेड फ़ॉर एच अदर' लग रहे हैं कि हर कोई बार-बार उनकी फोटोज़ देखना चाह रहा है और इस न्यूली वेड कपल पर इंडस्ट्री ही नहीं, उनके फैंस, नेटीज़न्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
एक दूसरे का साथ पाकर दोनों बेहद खुश हैं और इस खुशी का ग्लो दोनों के चेहरे पर भी साफ नज़र आ रहा है. सुर्ख जोड़ा, माथा पट्टी, मांग में टीका, नाक में नथनी, हाथों में पिया का हाथ थामे कैटरीना कैफ तो ब्राइडल लुक में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही विकी कौशल के मन की खुशी भी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है.
लेकिन इसी खुशी के बीच शादी की रस्मों के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब कैटरीना इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. इस फोटो में अपने इमोशन को कंट्रोल करती कैटरीना को आप देख सकते हैं.
दरअसल पहले सलमान और फिर रणबीर कपूर के साथ सीरियस रिलेशनशिप में रहने और दोनों बार ब्रेकअप होने के बाद इस बार जब कैटरीना को विकी कौशल से प्यार हुआ, तो शायद इस बार भी उनके मन में इस रिश्ते को लेकर कई तरह का डर होगा, लेकिन इस बार जब उनके प्यार को रिश्ते का नाम मिला, तो जाहिर है उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. शायद यही वजह है कि फेरे लेते वक्त उनकी आंख से आंसू छलक पड़े… ये खुशी के आंसू थे.
कल विक्की और कैटरीना ने सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए. इस शादी में विकी और कैटरीना के फैमिली के साथ इंडस्ट्री के कुछ लोग शामिल हुए. शादी के बाद विकी और कैटरीना ने खुद सोशल मीडिया पर शादी की बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की और साथ में प्यार भरा नोट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "हमारे दिल में हर उस चीज़ के लिए सिर्फ प्यार और आभार है जो हमें इस पल तक साथ लाया. जीवन के इस नए सफर में आप सभी का प्यार और आशीर्वाद बना रहे."
एक दूसरे का हाथ थामे, एक दूसरे की आंखों में झांकते, हर रस्म निभाते हुए दोनों की आंखों में सिर्फ और सिर्फ प्यार नज़र आ रहा है और दोनों इतने क्यूट लग रहे हैं कि फैंस की नजरें उन पर से हट ही नहीं रही हैं. सोशल मीडिया पर फैंस जहां इन तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं, वहीं सेलेब्स भी विकी कौशल और कैटरीना कैफ को उनकी शादी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
फिलहाल खबर है कि शादी के बाद आज कपल मुंबई वापस आ जायेगा, जहां मुम्बई के एक फाइव स्टार होटल में वो ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे. फिलहाल रिसेप्शन की डेट सामने नहीं आई है.