कैटरीना कैफ-विकी की शादी को 10 दिन हो गए हैं, लेकिन दोनों अभी भी शादी के रंग में ही रंगे हैं और अपने ड्रीमी वेडिंग के पलों को याद कर रहे हैं. शादी के बाद से लगातार कपल सोशल मीडिया पर एक-एक कर शादी की तस्वीरें शेयर कर रहा है. और अब जिस तरह कैटरीना पोस्ट वेडिंग तस्वीरें शेयर कर रही हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि वे पूरी तरह विकी के रंगों में रंग गई हैं.
अभी दो दिन पहले ही कैटरीना ने चौका चढ़ाना की रस्म निभाई थी और पहली रसोई के तौर पर हलवा बनाकर उसकी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनका पंजाबी रंग में रंगना फैंस को खूब भाया था और अब कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके हाथों में मेहंदी लगी हुई नजर आ रही है. इस तस्वीर पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं और ये तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है.
मेहंदी लगे हाथ की ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने कैप्शन में हार्ट की इमोजी बनाया है. ये तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए कैटरीना ने नचदी फिरा गाना लगाया है. इस तस्वीर में कैटरीना अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. हाथों में चूड़ा पहने कटरीना ने कैमरे के सामने केवल अपनी मेहंदी लगे हाथ दिखाए हैं. मेहंदी का रंग भी उनके हाथों में खूब चढ़ा है, जो काफी खूबसूरत लग रहा है.
बैकग्रांउड में समंदर का नीला पानी देखा जा सकता है, जिससे लोग कयास लगाए रहे हैं कि ये तस्वीर उनके हनीमून के दौरान क्लिक की गई थी, साथ ही बैकग्राउंड में समंदर देखकर लोग इस बात का अंदाज़ा भी लगा रहे हैं कि कपल हनीमून के लिए मालदीव गया था.
कटरीना की मेहंदी में भी विक्की का नाम छिपा हुआ है. कटरीना की इस तस्वीर पर फैंस विक्की का नाम ढूंढ रहे हैं. कुछ लोग गहरी रची मेहंदी को लेकर कटरीना और विक्की के गहरे प्यार का सबूत बता रहे हैं.
उनकी इस फोटो पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं, तो वहीं कुछ फैंस मेहंदी में विकी का नाम ढूंढ रहे हैं.
जी हां कैटरीना ने अपनी दाहिनी हथेली की अनामिका उंगली पर अपने पिया विकी का नाम सजाया है और उनके फैंस को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. कैटरीना की इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं और उन्हें मैरिड लाइफ के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं नेहा धूपिया समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है.
मुंबई लौटने के बाद विकी कौशल ने काम पर वापसी कर ली है. उन्होंने शूट के लिए जाते हुए कल अपनी एक फोटो भी शेयर की थी. वहीं कैटरीना भी जल्दी ही सलमान के साथ टाइगर 3 की शूटिंग रिज्यूम करनेवाली हैं.