Close

कैटरीना ने फ्लॉन्ट की मेहंदी, विकी के प्यार के रंग में रंगे हाथ में विकी कौशल का नाम ढूंढ़ रहे हैं फैंस(Katrina Kaif flaunts Mehndi in her recent post, fans trying to spot Vicky Kaushal’s name in it)

कैटरीना कैफ-विकी की शादी को 10 दिन हो गए हैं, लेकिन दोनों अभी भी शादी के रंग में ही रंगे हैं और अपने ड्रीमी वेडिंग के पलों को याद कर रहे हैं. शादी के बाद से लगातार कपल सोशल मीडिया पर एक-एक कर शादी की तस्वीरें शेयर कर रहा है. और अब जिस तरह कैटरीना पोस्ट वेडिंग तस्वीरें शेयर कर रही हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि वे पूरी तरह विकी के रंगों में रंग गई हैं.

Katrina Kaif Mehndi

अभी दो दिन पहले ही कैटरीना ने चौका चढ़ाना की रस्म निभाई थी और पहली रसोई के तौर पर हलवा बनाकर उसकी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनका पंजाबी रंग में रंगना फैंस को खूब भाया था और अब कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके हाथों में मेहंदी लगी हुई नजर आ रही है. इस तस्वीर पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं और ये तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है.

Katrina Kaif Mehndi

मेहंदी लगे हाथ की ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने कैप्शन में हार्ट की इमोजी बनाया है. ये तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए कैटरीना ने नचदी फिरा गाना लगाया है. इस तस्वीर में कैटरीना अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. हाथों में चूड़ा पहने कटरीना ने कैमरे के सामने केवल अपनी मेहंदी लगे हाथ दिखाए हैं. मेहंदी का रंग भी उनके हाथों में खूब चढ़ा है, जो काफी खूबसूरत लग रहा है.

Katrina Kaif Mehndi

बैकग्रांउड में समंदर का नीला पानी देखा जा सकता है, जिससे लोग कयास लगाए रहे हैं कि ये तस्वीर उनके हनीमून के दौरान क्लिक की गई थी, साथ ही बैकग्राउंड में समंदर देखकर लोग इस बात का अंदाज़ा भी लगा रहे हैं कि कपल हनीमून के लिए मालदीव गया था.

Katrina Kaif Mehndi

कटरीना की मेहंदी में भी व‍िक्की का नाम छ‍िपा हुआ है. कटरीना की इस तस्वीर पर फैंस व‍िक्की का नाम ढूंढ रहे हैं. कुछ लोग गहरी रची मेहंदी को लेकर कटरीना और व‍िक्की के गहरे प्यार का सबूत बता रहे हैं.

Katrina Kaif Mehndi

उनकी इस फोटो पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं, तो वहीं कुछ फैंस मेहंदी में विकी का नाम ढूंढ रहे हैं.
जी हां कैटरीना ने अपनी दाहिनी हथेली की अनामिका उंगली पर अपने पिया व‍िकी का नाम सजाया है और उनके फैंस को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. कैटरीना की इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं और उन्हें मैरिड लाइफ के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं नेहा धूपिया समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है.

Katrina Kaif Mehndi

मुंबई लौटने के बाद विकी कौशल ने काम पर वापसी कर ली है. उन्होंने शूट के लिए जाते हुए कल अपनी एक फोटो भी शेयर की थी. वहीं कैटरीना भी जल्दी ही सलमान के साथ टाइगर 3 की शूटिंग रिज्यूम करनेवाली हैं.

Share this article