Close

कैटरीना कैफ ने सासू मां को दिया अपने हेल्दी बालों का क्रेडिट, की जमकर तारीफ, बोलीं- वो मेरे लिए घर पर बनाती हैं स्पेशल हेयर ऑयल (Katrina Kaif credits her mother in law for Healthy Hair, reveals her Sasu Maa prepares homemade hair oil for her)

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं और अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीत लेती हैं. और जब से उन्होंने विकी कौशल (Vicky Kaushal) से शादी की है तब से उनको परफेक्ट वाइफ और परफेक्ट बहू (Katrina Kaif is perfect bahu) का टैग भी दे दिया गया है. कौशल फैमिली के साथ जब भी वो कोई तस्वीर या पोस्ट शेयर करती हैं, वो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाती हैं. कौशल फैमिली की पंजाबी बहुरानी बन वो अक्सर फैंस का दिल जीत जाती हैं.

खासकर विकी कौशल की मां और अपनी सासू मां बीना कौशल (Beena Kaushal) के साथ वो बेहद स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. चाहे कोई भी फेस्टिवल हो या खास मौका, कैटरीना अपनी सासू मां के साथ सेलिब्रेट करती हैं. पिछले दिनों वो सासू मां के साथ शिर्डी दर्शन करने पहुंची थीं और अब इवेंट के दौरान उन्होंने सासू मां की जमकर तारीफ की है और अपने हेल्दी बालों का क्रेडिट (Katrina Kaif credits her mother in law for Healthy Hair) उन्हें दिया है. 

कैटरीना ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने ब्यूटी रूटीन और चॉइसेज के बारे में बात की. उन्होंने कहा, एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने बताया कि निजी जिंदगी में वह तब तक मेकअप नहीं करतीं जब तक कि वह कहीं जाने के लिए बाहर न निकल रही हों. फिर भी, वह भारहीन विकल्प पसंद करती है. इस बीच, अभिनेता की मां ने अपने बालों की देखभाल का प्रबंध कर लिया है. इसके बारे में खुलकर बात करते हुए कैट ने साझा किया, ''मैं स्किन केयर को लेकर भी बहुत इमोशनल हूं, क्योंकि मेरी स्किन बहुत सेंसिटिव है. जब मैं घर पर होती हूं तो मेकअप बिल्कुल नहीं करती. कहीं बाहर जाना हो तभी मेकअप करती हूं वो भी लाइट वेट मेकअप."

इसके बाद कैटरीना (Katrina Kaif) ने अपने हेल्दी बालों का सीक्रेट भी शेयर किया और इसका पूरा क्रेडिट अपनी सासू मां को दिया. उन्होंने कहा, "मेरी मदर इन लॉ भी मेरे लिए प्याज, आंवला, एवोकैडो और दो-तीन अन्य सामग्रियों से यह हेयर ऑयल बनाती हैं. होम रेमेडीज भी बहुत अच्छी होती हैं."

इसके अलावा कैटरीना ने विकी कौशल की भी तारीफ की और उन्हें अंडरस्टैंडिंग और समझदार हसबैंड बताया. कैटरीना के इस इंटरव्यू की क्लिपिंग्स अब वायरल हो रही है. नेटीजन्स अब उन्हें हमेशा की तरह परफेक्ट बहू का टैग दे रहे हैं, साथ ही विकी कौशल के लिए कह रहे हैं कि वो सच में बेहद लक्की हैं जो उन्हें कैटरीना जैसी वाइफ मिली.

Share this article