Close

कार्तिक आर्यन ‘नागज़िला’ में दिखाएंगे नाग लोक का कांड (Kartik Aaryan will show the scandal of Naag Lok in ‘Naagzilla’)

कार्तिक आर्यन तरह-तरह की भूमिका करने के साथ-साथ हर बार अपने फैंस को हैरान कर देते हैं. अब वे इच्छाधारी नाग के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धर्मा प्रोडक्शन और महावीर जैन फिल्म्स के बैनर तले अपनी आनेवाली फिल्म 'नागज़िला' का ख़ूबसूरत मोशन पिक्चर्स के साथ वीडियो शेयर किया. इसमें ढेर सारे नागों के बीच वे पीठ किए एक गुफा में नज़र आ रहे हैं. धीरे-धीरे वे इंसान से नाग के रूप में परिवर्तित भी होते जाते हैं.

इसी के साथ उन्होंने मज़ेदार बातें भी लिखीं. वे कहते हैं- इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख लीं, अब देखो नागों वाली पिक्चर.

नागज़िला - नाग लोक का पहला कांड...

फन फैलाने आ रहा हूं मैं, प्रेयमवदेश्‍वर प्यारे चंद...

नाग पंचमी पर आपके नज़दीकी सससससिनेमास में. 14 अगस्त 2026 को.

कार्तिक आर्यन का अपनी नई फिल्म के अनाउंसमेंट करने का यह अंदाज़ लोगों को ख़ूब पसंद आ रहा है. लेकिन इसी के साथ तारीफ़ और आलोचनाएं भी जम कर हो रही हैं. प्रशंसक उन्हें ख़ूबसूरत, आकर्षक, ऑलराउंडर, ज़बर्दस्त, लाजवाब... कह रहे हैं, तो वहीं ट्रोलर्स एकता कपूर की नागीन से प्रभावित बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

कुछ ने तो नागराज पर फिल्म बनाने की सलाह भी दे डाली. आपको बता दें कि नब्बे के दशक में नागराज कॉमिक सीरीज़ में नागराज कैरेक्टर बेहद मशहूर रहा था, जिसे ख़ासतौर बच्चे बेहद पसंद करते थे.

कार्तिक भुलभुलैया ३, चंदू चैंपियन, फ्रैडी जैसी फिल्मों में अपने विलक्षण प्रतिभा का जलवा दिखा चुके हैं. अब ’नागज़िला’ में इच्छाधारी नाग के रूप में नज़र आएंगे. धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स ’नागज़िला’ को लॉन्च करके रोमांचित हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन पहले कभी नहीं देखे गए. वे प्रियमवदेश्वर प्यारे चंद के रूप में नज़र आएंगे, जो एक इच्छाधारी (आकार बदलने वाला) नाग है, जो एक महाकाव्य साहसिक यात्रा पर निकलता है.

इस अनोखी फंतासी कॉमेडी का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है. कहानी गौतम मेहरा ने लिखी है. यह कार्तिक की धर्मा प्रोडक्शंस के साथ दूसरी फिल्म है. इससे पहले उनकी आगामी वैलेंटाइन डे पर ’तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ आएगी. पहली बार धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स इस तरह का एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं.

इसमें कोई दो राय नहीं कि करण जौहर, महावीर जैन, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मृगदीप सिंह लांबा और सुजीत जैन द्वारा निर्मित यह फिल्म एक अनूठी मनोरंजक फिल्म होगी. इसमें कल्पना, लोककथा और भरपूर मनोरंजन का मिश्रण होगा. अब तैयार हो जाइए कार्तिक को नाग के रूप में देखने के लिए.

यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षाः जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘केसरी चैप्टर 2’ (Movie Review: Kesari Chapter 2)

Photo Courtesy: Social Media

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/