कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) फिलहाल फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) के सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में कार्तिक आर्यन के किरदार रूह बाबा (Rooh Baba) को लोगों ने बहुत प्यार दिया और आज भी दे रहे हैं. कार्तिक आर्यन का करियर ग्राफ लगातार ऊपर की ओर ही बढ़ रहा है. फिलहाल वो कई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं.
एक्टर पिछले दिनों एक प्रोजेक्ट को लेकर दिल्ली में थे, जहां से फुर्सत निकालकर वो दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचे (Aaryan Visits Gurdwara Bangla Sahib) और शीश नवाकर आशीर्वाद (Kartik Aaryan Seeks Blessings) लिया. गुरुद्वारा से अब उन्होंने सोशल मीडिया अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर उनके फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बंगला साहिब से दो तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं गुरुद्वारे के अंदर कार्तिक व्हाइट शर्ट और स्वेटर पहने एकदम कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ऑरेंज रूमाली से सिर को ढका हुआ है. गुरुद्वारे के सामने वो पोज़ देते दिख रहे हैं.
पोस्ट शेयर करने के साथ ही उन्होंने साल 2024 का शुक्रिया भी अदा किया. कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, "2024 यादगार रहा. सभी बातों के लिए 2024 का शुक्रिया. बंगला साहिब का आशीर्वाद लिया. हालांकि मेरी फ्लाइट मिस हो गई, जो दिल्ली आने पर अक्सर ही होती है. लेकिन बंगला साहिब आने की मुराद पूरी हुई."
ये पहला मौका नहीं है जब कार्तिक ने बंगला साहिब में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया हो. वो जब भी दिल्ली आते हैं और उन्हें थोड़ी भी फुर्सत मिलती है तो वो गुरुद्वारा आना नहीं भूलते. उनकी यही बात उनके फैंस को पसंद आती है और वो उन पर खूब सारा प्यार लुटाते हैं.