बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) के चर्चे हैं. फिल्म की सफलता का शोर चारों तरफ सुनाई दे रहा है. ऐसे में भूल भुलैया 3 के स्टार्स भी फिल्म की सक्सेस (Success party) सेलिब्रेट करने में पीछे नहीं हैं.

भूल भुलैया 3 की टीम ने फिल्म की सक्सेस पार्टी सेलिब्रेट की. इस पार्टी में रुह बाबा उर्फ कार्तिक आर्यन और विद्या बालन ने ग्लैमर का तड़का लगा दिया.

पार्टी में फिल्म की पूरी टीम अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पहुंची थी. देखते है फिल्म की सक्सेस पार्टी के स्टनिंग मोमेंट्स की कुछ झलकियां.

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली भूल भुलैया 3 की सक्सेस पार्टी में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी स्टेनिंग लग रहे थे. फिल्म की सक्सेस पार्टी में पहुंचे स्टार्स ने स्टाइलिश अंदाज में पार्टी सेलिब्रेट की. सभी स्टार्स की एनर्जी देखते ही बन रही थी.

कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के फेस पर फिल्म के सेलिब्रेशन का उत्साह साफ दिखाई दे रह था.पार्टी में कार्तिक अपने मम्मी-पापा के साथ जमकर पोज दिए.

वाइट नेकलाइन वाली ब्लैक ड्रेस में तृप्ति डिमरी गॉर्जियस लग रही थी. एक्ट्रेस ने पार्टी की लाइम लाइट ही चुरा ली.

फिल्म की टीम ने एकसाथ मिलकर खूब पोज दिए.

माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन और विद्या बालन ने कैमरे के सामने पोज दिए.

तीनों स्टार्स कैमरे के सामने मस्ती करते हुए दिखाई दिए.

प्रिंट टॉप के साथ ब्लैक जंप सूट में माधुरी दीक्षित कमाल लग रही थीं.

पार्टी में सोनू निगम का स्वैग भी देखने को मिला.

तृप्ति डिमरी और डायरेक्टर अनीज आज़मी ने कैमरे के सामने पोज दिए.