बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. कार्तिक एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने बिना किसी गॉड फादर के बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्टर ने काफी मेहनत की है और उन्हें स्ट्रगल के दिनों में कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है. स्ट्रगल के दिनों में मुंबई शहर में अपना गुजारा करने के लिए कार्तिक 12 लोगों का खाना बनाते थे, लेकिन आज वही कार्तिक आर्यन एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस वसूलते हैं.
बॉलीवुड के हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर कार्तिक आर्यन 22 नवंबर को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इंडस्ट्री में आने से पहले स्ट्रगल के दिनों में उन्हें पैसों की तंगी का सामना करना पड़ा था और आज वो अपने स्ट्रगल और टैलेंट की बदौलत इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार हो गए हैं. यह भी पढ़ें: जब कार्तिक आर्यन ने डिओडरेंट टेस्ट करने के चक्कर में जला डाले थे बहन के बाल, मां ने सुनाया एक्टर के बचपन का मजेदार किस्सा, सुनकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी (When Kartik Aaryan’s Curiosity About Deodorants Led Him To Set His Sister’s Hair On Fire, Actor’s Mom Shares Funny Incidence From His Childhood)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले कार्तिक आर्यन के माता-पिता डॉक्टर हैं, इसलिए वो चाहते थे कि कार्तिक भी डॉक्टर ही बनें, लेकिन उन्हें तो एक्टर बनना था. कहा जाता है कि पढ़ाई के दौरान वो अक्सर ऑडिशन देने जाया करते थे और उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत भी कर दी थी. हालांकि ऑडिशन के दौरान उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, बावजूद इसके उन्होंने कभी हार नहीं मानी.
कार्तिक ने लगातार तीन साल तक ऑडिशन दिया और वो रिजेक्ट होते रहे. इतने रिजेक्शन के बाद उन्होंने एक्टिंग का कोर्स किया. कार्तिक इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन उसे छोड़कर उन्होंने फिल्मी दुनिया का रुख किया और फिल्मों में आ गए. अपनी पहली फिल्म साइन करने के बाद उन्होंने अपने पैरेंट्स को बताया था कि वो इंजीनियर या डॉक्टर नहीं, बल्कि एक्टर बनना चाहते हैं.
हालांकि जब वो फिल्मों में एंट्री पाने के लिए मुंबई में स्ट्रगल कर रहे थे तो वो 12 लड़कों के साथ रहते थे और ये लड़के भी एक्टर बनने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. मुंबई में गुजारा करने के लिए कार्तिक को पैसों की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने अपने साथ रहने वाले 12 लड़कों के लिए खाना बनाना शुरु कर दिया. उन लड़कों के लिए खाना बनाने के एवज में जो पैसे मिलते थे, उससे कार्तिक अपना गुजारा कर लेते थे.
काफी स्ट्रगल और रिजेक्शन के बाद आखिरकार उन्हें साल 2011 में आई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में काम करने का मौका मिला. पहले एक्टर फिल्मों के लिए काफी कम फीस लेते थे, लेकिन अब वो एक फिल्म के लिए करीब 40-50 करोड़ रुपए लेते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 'भूल भुलैया 2' के लिए 15 करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन 'भूल भुलैया 3' के लिए उन्होंने अपनी फीस में तीन गुना बढ़ोत्तरी कर दी. यह भी पढ़ें: ‘किसी ने पीछे से खरोंचा, पलटकर देखा तो कोई नहीं था…’ जब कार्तिक आर्यन को ‘भूल भुलैया 3’ के सेट पर हुआ डरावना एहसास (‘Someone Scratched From Behind, When I Looked Back There Was No One…’ When Kartik Aaryan Got a Scary Feeling on Set of ‘Bhool Bhulaiyaa 3’)
कार्तिक आर्यन के नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास कुल 250 करोड़ रुपए की संपत्ति है. एक्टर आज फिल्मों से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं और आलीशान जिंदगी जी रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कार्तिक के नाम दो रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. उन्होंने 'प्यार का पंचनामा 2' में 7 मिनट लंबा मोनोलॉग बोला था, जिससे वो सात मिनट लंबा डायलॉग बोलने वाले पहले एक्टर बन गए. इसके अलावा कार्तिक ने फिल्म 'धमाका' सिर्फ 10 मिनट में पूरी शूट कर ली थी, जिससे सबसे कम दिन में पूरी फिल्म शूट करने का रिकॉर्ड उनके नाम हो गया.